ट्रंप के अल्टीमेटम के बीच रूस ने कह़ा… ‘हम शांति के लिए तैयार लेकिन…’,

 ट्रंप के अल्टीमेटम के बीच रूस ने कह़ा… ‘हम शांति के लिए तैयार लेकिन…’,
मास्को। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को 50 दिन का अल्टीमेटम दिया था कि वह संघर्ष विराम पर सहमत हो, वरना उस पर भारी प्रतिबंध लगाए जाएंगे। इस पर रूस ने कहा है कि वह यूक्रेन के साथ शांति चाहता है, लेकिन अपने सैन्य और राजनीतिक लक्ष्य हासिल करना उसकी प्राथमिकता है। इसी बीच, यूक्रेन ने शांति वार्ता का नया प्रस्ताव रखा है और राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन से सीधी बातचीत की इच्छा जताई है।
रूस यूक्रेन के साथ शांति के लिए तैयार है, लेकिन अपने लक्ष्य हासिल करना उसकी प्राथमिकता है। यह बात क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने रविवार को कही। यह बयान उस वक्त आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को 50 दिन की समयसीमा दी है कि वह संघर्षविराम पर सहमत हो जाए, वरना उसे और कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।
पेस्कोव और अन्य रूसी अधिकारी पहले भी यूक्रेन और पश्चिमी देशों के इस आरोप को खारिज कर चुके हैं कि रूस जानबूझकर शांति वार्ता में देरी कर रहा है। इस बीच, रूस ने यूक्रेन के शहरों पर लंबी दूरी से ड्रोन और मिसाइल हमले तेज कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे हमले और ज्यादा बढ़ सकते हैं। पेस्कोव ने रूसी सरकारी टीवी के रिपोर्टर पावेल जारुबिन से बातचीत में कहा, राष्ट्रपति पुतिन पहले भी कई बार कह चुके हैं कि वह यूक्रेन में शांति चाहते हैं और यह मामला जल्द से जल्द सुलझे। लेकिन यह एक लंबी प्रक्रिया है, इसके लिए मेहनत चाहिए और यह आसान नहीं है। उन्होंने आगे कहा, हमारे लिए सबसे जरूरी बात अपने लक्ष्य हासिल करना है। हमारे लक्ष्य स्पष्ट हैं।