आज उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में 20 की मौत

 आज उत्तराखंड-हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट, यूपी में 20 की मौत
नई दिल्ली। देश में मानसून की बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश से प्राकृतिक अपदाओं की घटनाओं के कारण जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। बारिश से प्रभावित राज्यों में आपदा प्रबंधन टीमें काम कर रही हैं। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारियां की जा रही हैं।
देश के कई राज्यों में मानसून ने जबरदस्त कहर बरपाया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़े हादसों में 18 लोगों की जान चली गई, जबकि राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल और केरल के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में मौसम का अनुमान?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में गरज के साथ बूंदाबांदी या बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं शनिवार सुबह का न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि शाम 5.30 बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शाम 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता “संतोषजनक” श्रेणी में दर्ज की गई, जिसका वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 56 था।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से हादसे
उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण हुई घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो चुकी है। ये मौतें 17 और 18 जुलाई के बीच हुईं हैं। जिसमें से आठ लोग डूबने से मरे हैं, दो लोगों की मौत सांप के काटने से हुई। वहीं जिलेवार बात करें तो चित्रकूट में दो, मुरादाबाद में तीन, गाजीपुर में एक व्यक्ति की पानी में डूबने के कारण मौत हुई है। जबकि बांदा जिले में तीन, महोबा में दो और ललितपुर में एक व्यक्ति की जान बारिश से जुड़ी घटनाओं में गई।
राजस्थान में बाढ़ से हालात खराब
राजस्थान के कई जिलों में बीते 24 घंटों में हुई भारी बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। बारिश के कारण अजमेर, पुष्कर, बूंदी, सवाई माधोपुर और पाली जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। टोंक जिले के गोलरा गांव में 17 लोग बानस नदी में फंस गए थे, जिन्हें एसडीआरएफ ने सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं अजमेर की अना सागर झील ओवरफ्लो हो गई है, लोग रेत से भरे बोरे रखकर पानी को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में रविवार को कुमाऊं क्षेत्र के नैनीताल, चंपावत और ऊधम सिंह नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गढ़वाल क्षेत्र के देहरादून, टिहरी और पौड़ी के साथ-साथ बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रशासन को सतर्क रहने और लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण रखने के निर्देश दिए गए हैं। हिमालय की ऊंचाई वाले इलाकों में पर्यटकों की यात्रा पर रोक लगाने के आदेश दिए गए हैं।