हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी और पटना सहित 10 शहरों के लिए शुरू हुई उड़ान

 हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी और पटना सहित 10 शहरों के लिए शुरू हुई उड़ान
गाजियाबाद। गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरपोर्ट से रविवार को देश के प्रमुख शहरों के लिए बहुप्रतीक्षित हवाई सेवाओं की शुरुआत हो गई है। इस ऐतिहासिक मौके पर बेंगलुरु, कोलकाता, वाराणसी, गोवा, पटना, इंदौर, चेन्नई, अहमदाबाद और मुंबई के लिए उड़ानों को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री राममोहन नायडू किन्जारापु, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग और प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर गणमान्य अतिथि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जिनमें डीजीसीए महानिदेशक फैज़ अहमद किदवई (आईएएस), एएआई के अध्यक्ष विपिन कुमार(आईएएस), जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस कमिश्नर जे रविंद्र गोड़, हिंडन एयरपोर्ट के प्रबंध निदेशक उमेश यादव सहित अनेक महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल रहे।
इस मौके पर सलाहकार समिति के सदस्य संजीव गुप्ता, पप्पू पहलवान, संजीव मित्तल, पवन रेडी और सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल (मेदी वाले) की भी प्रमुख उपस्थिति रही।
इसके अतिरिक्त नवीन गर्ग, संदीप पाल, महिम गुप्ता, अंकुर गोयल, मनीष पण्डित और पंकज कोहली सहित अनेक स्थानीय प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता इस विशेष अवसर के साक्षी बने।
पश्चिम उत्तर प्रदेश को देश के महानगरों से जोड़ा
हिंडन एयरपोर्ट से शुरू की गई दस शहरों के लिए उड़ान से पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को अब फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। इन शहरों के लिए गाजियाबाद से ही फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध होगी। इस नई सुविधा के शुभारंभ से न केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को देश के बड़े महानगरों से जोड़ा गया है, बल्कि व्यापार, पर्यटन और निवेश की संभावनाओं को भी मजबूती मिली है। अब गाजियाबाद व आस-पास के नागरिक सीधे हवाई यात्रा के माध्यम से इन शहरों तक त्वरित और सुविधाजनक रूप से पहुँच सकेंगे। हिंडन एयरपोर्ट अब उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी का एक सशक्त केंद्र बनकर उड़ान भरने को तैयार है।