अमेरिका में हिंसा या चोरी करने पर रद्द होगा वीजा, यूएस दूतावास ने जारी की भारत में चेतावनी

 अमेरिका में हिंसा या चोरी करने पर रद्द होगा वीजा, यूएस दूतावास ने जारी की भारत में चेतावनी
Political Trust
दिल्ली। नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने एक चेतावनी जारी की है। जिसमें कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंसा, हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर वीजा रद्द कर दिया जाएगा। अमेरिका ने चेतावनी में कहा है कि ऐसा कृत्य व्यक्ति को दोबारा अमेरिका में प्रवेश करने से भी रोक सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपने देश से अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की मुहिम में जुटे हुए हैं। इस बीच नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका जाने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की है। इसमें दूतावास ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंसा, हमला, चोरी या सेंधमारी करने पर व्यक्ति का वीजा रद्द कर दिया जाएगा। चेतावनी में आगे कहा गया है कि इतन ही नहीं ऐसा करने पर आरोपी व्यक्ति को दोबारा कभी अमेरिका में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। अमेरिकी दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर ये चेतावनी दी है।
यूएस दूतावास की चेतावनी में क्या?
एक्स पर दूतावास ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका में हिंसा, हमला, चोरी या सेंधमारी करने से न केवल आपको कानूनी समस्याएं होंगी बल्कि इससे आपका वीजा रद्द भी हो सकता है। इतना ही नहीं ऐसा करने पर आप भविष्य में भी अमेरिकी वीजा के लिए अयोग्य भी हो सकते हैं। संयुक्त राज्य अमेरिका कानून और व्यवस्था को महत्व देता है और विदेशी आगंतुकों से सभी अमेरिकी कानूनों का पालन करने की अपेक्षा करता है।
अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने की मुहिम जारी
बता दें अमेरिकी दूतावास ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों और अन्य अपराधियों को अमेरिका से बाहर निकालने की मुहिम में जुटे हैं। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त कार्यालय के अनुसार, 20 जनवरी से 29 अप्रैल के बीच 1,42,000 लोगों को अमेरिका से बाहर निकाला गया है।