घर से निकलने से पहले जान ले आज के मौसम का हाल

 घर से निकलने से पहले जान ले आज के मौसम का हाल
बादलों की आवाजाही के बीच यलो अलर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो आज घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जान लें। ऐसा ना हो बारिश के कारण परेशानी झेलनी पड़े। पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना बना हुआ है। पूरे दिन आसमान में बादलों की आवाजाही लगी हुई है। बीते सोमवार की रात को तो दिल्ली-नोएडा सहित अन्य इलाकों में झमाझम बारिश हुई है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहा। पिछले दो दिनों से मौसम शाम होते-होते बदल जा रहा है, जिसके चलते लोगों को उमस से राहत मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश के साथ-साथ तेज हवा चल रही है। इसी के चलते मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
फिलहाल बात करें आज 15 जुलाई के मौसम की पूरे दिल्ली एनसीआर में 15 जुलाई को मौसम कैसा रहेगा, तो इस पर भी भारत मौसम विज्ञान विभाग का अपडेट सामने आ चुका है। आपको बता दें कि आज सुबह यानी 15 जुलाई को सुबह हल्की बूंदाबांदी दिल्ली एनसीआर में देखने के लिए मिलेगी। सुबह बादल भी रहेंगे। उसके बाद हल्की धूप बीच-बीच में आती जाती रहेगी। इससे पहले भारी बारिश का अलर्ट आईएमडी ने जारी किया था। अब आज 15 जुलाई यानी मंगलवार को बारिश होगी या नहीं इस पर भी मौसम की रिपोर्ट आ चुकी है।
20 जुलाई तक होगी बारिश
भारत मौसम विज्ञान विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक फिलहाल दिल्ली एनसीआर में अब 20 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। कभी भी मौसम अचानक करवट लेगा और जोरदार बारिश भी हो सकती है, जिसके साथ ही सड़कों पर जल भराव होगा। आंधी आएगी और बिजली भी गिर सकती है। फिलहाल 13 और 14 जुलाई को भारी बारिश का जो अलर्ट था वो 15 जुलाई से थोड़ा कम देखने के लिए मिलेगा। यानी जोरदार और भारी बारिश फिलहाल 15 जुलाई से 20 जुलाई के बीच देखने के लिए कम मिल सकती है। हालांकि इसको लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है।