शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 180 अंक चढ़ा सेंसेक्स

 शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, 180 अंक चढ़ा सेंसेक्स
नई दिल्ली। आज शेयर बाजार में कई ट्रिगर्स की चाल बाजार का हाल तय करेंगे। इनमें भारत के जून माह के सीपीआई महंगाई के आंकड़े, ट्रंप की टैरिफ धमकियां और ग्लोबल मार्केटस के संकेत शामिल हैं।
घरेलू शेयर बाजार आज मंगलवार (15 जुलाई) को बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिख सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 13 अंक चढ़कर 25,165 पर था। यह बाजार के बढ़त या सपाट खुलने का संकेत देता है।
इस बीच, आज कई ट्रिगर बाजार की चाल को तय करेंगे। इनमें भारत के जून माह के सीपीआई महंगाई के आंकड़े, चीन की दूसरी तिमाही का जीडीपी डेटा, अमेरिका के जून के मुद्रास्फीति आंकड़े, पहली तिमाही के रिजल्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियां और ग्लोबल मार्केटस के संकेत शामिल हैं।
यूएस के साथ ट्रेड डील की कोशिशें तेज
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत तेजी से आगे बढ़ रही है। इस बीच मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल के नेतृत्व में अधिकारियों का एक दल वाशिंगटन पहुंच गया है। गोयल ने कहा, ‘दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता तेजी से चल रही है ताकि हम एक ऐसा समझौता कर सकें जो दोनों के लिए फायदे का सौदा हो।’
1 अगस्त से पहले समझौते को अंतिम रूप देने या 26 फीसदी जवाबी शुल्क का सामना करने के लिए भारत पर बढ़ते दबाव के बीच अंतरिम समझौते के लिए बातचीत महत्त्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गई है। लेकिन अभी भी स्पष्टता नहीं है कि दोनों पक्ष वार्ता के वर्तमान दौर के बाद अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने में सक्षम होंगे या नहीं।