प्रेमिका का फोन आ रहा था बिजी, दो किमी पैदल चलकर पहुंचा उसके घर, ताबड़तोड़ प्रहार कर ले ली जान
- उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय
Political Trust
- July 7, 2025
- 0
- 234
- 1 minute read

एटा। प्रेमिका का फोन रात दो बजे बिजी आ रहा था। बीच बीच में घंटी जाती और जब प्रेमिका ने फोन कॉल नहीं उठाई तो प्रेमी लगभग 2 किमी पैदल चलकर उसके घर पर पहुंच गया। जहां पर कहासुनी के बीच प्रेमिका ने उसको धक्का मार दिया। इससे नाराज आरोपी ने पास में रखी कैंची उठाकर गर्दन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर प्रेमिका की जान ले ली। पुलिस ने आरोपी को सुबह तड़के 3 बजे घर के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि 4 जून की सुबह थाना सकरौली के गांव बारा समसपुर में एक युवती का बेड के पास शव मिला था। युवती के शरीर पर गर्दन के पास किसी नुकीली चीज से प्रहार कर हत्या की गई थी। सूचना पर थाना सकरौली पुलिस, जलेसर व अवागढ़ थाना प्रभारी के साथ ही एसएसपी श्याम नारायण सिंह भी मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फोरेसिंक टीम और डॉग स्क्वाड ने भी मौके से साक्ष्य संकलन किया था।
घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद खुलासे के लिए थाना सकरौली पुलिस के साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया। सुबह तीनों टीमों के संयुक्त प्रयास से आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार निवासी गांव तखावन में घर के पास से पकड़ लिया गया।
आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन वर्ष से मृतका काजल से प्रेम करता था। काजल ने शादी तय हो जाने के बाद बात करना कम कर दिया था और अक्सर उसका फोन व्यस्त जाता था। 4 जून को रात के समय लगभग 10 बजे तक बात की और उसके बाद कॉल काट दी। फिर कई बार कॉल की लेकिन हर बार फोन व्यस्त ही जाता रहा। नाराज होकर रात के समय घर से निकला और लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। सभी लोग सो रहे थे तो चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने का प्रयास करने लगा।
काजल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और अपने मंगेतर से फोन कॉल के माध्यम से बात करने लगी। इतना ही नहीं युवती ने उसको अनदेखा करते हुए धक्का मार दिया। काजल का यह व्यवहार देखकर गुस्सा आ गया और पास में रखी कैंची उठाकर काजल का मुंह दबाया और जमीन पर गिराकर गर्दन पर प्रहार कर तब तक मारता रहा, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं।
पांच बार शादी नहीं करने दी, मगर इस बार मान गया
आरोपी रोहित ने बताया कि पिछले तीन वर्ष में लगभग पांच बार काजल का रिश्ता परिजन ने अलग-अलग स्थानों पर तय किया। हर बार मना करने पर काजल परिजन को शादी करने से मना कर देती थी। एक बार तो शादी पक्की भी हो गई और सावन में जाने वाला सामान भी चला गया था, मगर रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार वह मान गया था और सिर्फ बात करना चाहता था।
घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद खुलासे के लिए थाना सकरौली पुलिस के साथ ही सर्विलांस और स्वाट टीम को लगाया गया। सुबह तीनों टीमों के संयुक्त प्रयास से आरोपी रोहित उर्फ अर्जुन कुमार निवासी गांव तखावन में घर के पास से पकड़ लिया गया।
आरोपी ने बताया कि वह पिछले तीन वर्ष से मृतका काजल से प्रेम करता था। काजल ने शादी तय हो जाने के बाद बात करना कम कर दिया था और अक्सर उसका फोन व्यस्त जाता था। 4 जून को रात के समय लगभग 10 बजे तक बात की और उसके बाद कॉल काट दी। फिर कई बार कॉल की लेकिन हर बार फोन व्यस्त ही जाता रहा। नाराज होकर रात के समय घर से निकला और लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर प्रेमिका के घर पहुंच गया। सभी लोग सो रहे थे तो चुपके से काजल के कमरे में घुसा और बात करने का प्रयास करने लगा।
काजल ने उसकी कोई बात नहीं सुनी और अपने मंगेतर से फोन कॉल के माध्यम से बात करने लगी। इतना ही नहीं युवती ने उसको अनदेखा करते हुए धक्का मार दिया। काजल का यह व्यवहार देखकर गुस्सा आ गया और पास में रखी कैंची उठाकर काजल का मुंह दबाया और जमीन पर गिराकर गर्दन पर प्रहार कर तब तक मारता रहा, जब तक उसकी सांसे नहीं थम गईं।
पांच बार शादी नहीं करने दी, मगर इस बार मान गया
आरोपी रोहित ने बताया कि पिछले तीन वर्ष में लगभग पांच बार काजल का रिश्ता परिजन ने अलग-अलग स्थानों पर तय किया। हर बार मना करने पर काजल परिजन को शादी करने से मना कर देती थी। एक बार तो शादी पक्की भी हो गई और सावन में जाने वाला सामान भी चला गया था, मगर रोहित के कहने पर काजल ने शादी से इनकार कर दिया था। वहीं इस बार वह मान गया था और सिर्फ बात करना चाहता था।