हवाई सफर की मानसून सेल, सिर्फ 1500 रुपये में करें यात्रा, जाने नियम और शर्ते
- कारोबार दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 7, 2025
- 0
- 591
- 1 minute read

New Delhi मानसून में सस्ते हवाई सफर का ऑफर चल रहा है। जो कि अब केवल दो दिन ही रहेगा। इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड (IndiGo) की मानसून सेल में घरेलू रूट पर केवल 1499 रुपये और विदेशी रूट पर केवल 4399 रुपये में हवाई टिकट मिल रही है। ऑफर केवल 29 जून तक ही थी। लेकिन अब इसको दो दिन के लिए बढ़ाया गया है। इंडिगो की मानसून सेल के नियम और शर्तें पढ़ने के बाद टिकट बुक करने की सलाह लोगों को दी गई है। इंडिगो (IndiGo) ने अपने ग्राहकों के लिए चुनिंदा घरेलू और विदेशी डेस्टिनेशन के लिए बेहद सस्ते में हवाई टिकट ऑफर की है। ट्रैवल समय एक जुलाई 2025 से 21 सितंबर 2025 के बीच होगा। यात्री अपनी टिकट इंडिगो वेबसाइट goindigo.in, इंडिगो मोबाइल ऐप, IndiGo 6ESkai, IndiGo WhatsApp (+917065145858) या चुनिंदा ट्रैवल पार्टनर वेबसाइट पर करवा सकते हैं।
इस ऑफर पीरियड के दौरान इकोनॉमी क्लास का एकतरफा किराया चुनिंदा घरेलू रूट पर केवल 1499 रुपये और चुनिंदा विदेशी रूट 4,399/- रुपये लगेगा। अगर लंबी दूरी की यात्रा को ज्यादा आरामदायक बनाना चाहते हैं तो IndiGoStretch सीट्स का विकल्प चुन सकते हैं। इसमें अधिक लेगरूम, USB-C चार्जिंग पोर्ट, पावर सॉकेट और PED होल्डर जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी गई है।