भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 25450 के पास

 भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 100 अंक गिरा, निफ्टी 25450 के पास
नई दिल्ली। विश्व के बाजारों से सुस्त संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले हैं। अमेरिका के ट्रंप टैरिफ एक अगस्त 2025 से लागू होंगे। ये उन देशों पर उन देशों पर लागू होंगे जिन्होंने ट्रम्प प्रशासन के साथ समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज करीब 50 अंक की गिरावट के साथ 83,398 अंक पर खुला। इसके बाद सुबह 9:25 बजे यह 47.15 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 83,385.74 पर कारोबार कर रहा था।
आज निवेशकों की नजर आज अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के टैरिफ पर अपडेट पर टिकी होगी। अमेरिकी के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेन्ट ने रविवार को कहा कि टैरिफ 1 अगस्त से उन देशों पर लागू होंगे जिन्होंने ट्रम्प प्रशासन के साथ समझौते को अंतिम रूप नहीं दिया है।
निवेशक अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की तैयारी करेंगे। तिमाही सीजन इस सप्ताह शुरू होने वाला है। सूचना प्रौद्योगिकी दिग्गज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 10 जुलाई को अपने अप्रैल-जून नतीजों के साथ रिजल्ट सीजन की शुरुआत करेगी। डीमार्ट 11 जुलाई, एचसीएल टेक 14 जुलाई को और टेक महिंद्रा 16 जुलाई, 2025 को अपने तिमाही नतीजे जारी करेगी।
इसके अलावा, आज कोई अन्य ट्रिगर न होने के कारण विदेशी निवेशकों की चाल के साथ चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन बाजार की दिशा तय करेगा। साथ ही वैश्विक बाजार के घटनाक्रम निवेशकों मूड को प्रभावित करेंगे।