बिहार के कटिहार में मोहर्रम के ताजिया जुलूस में हिंसा, दर्जनों घायल

 बिहार के कटिहार में मोहर्रम के ताजिया जुलूस में हिंसा, दर्जनों घायल
कटिहार। बिहार के कटिहार में मोहर्रम 2025 के ताजिया जुलूस के दौरान जमकर हिंसा हुई। जिसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। मोहर्रम के जुलूस में हुई हिंसा ने राज्य में चिंता पैदा कर दी है। मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प में लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ। महावीर मंदिर को भी निशाना बनाया गया और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। इसी तरह की घटनाएं बिहार के भागलपुर में भी हुईं जहां फायरिंग हुई। देश के अन्य हिस्सों में भी मुहर्रम जुलूस के दौरान छोटी-मोटी घटनाएं हुईं। इन घटनाओं के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।