अब घर बैठे खोलें सुकन्या समृद्धि खाता

पीएनबी वन ऐप से शुरू हुई नई डिजिटल सुविधा
New Delhi
देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने बेटियों की आर्थिक सुरक्षा को और सरल और डिजिटल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बैंक ने अब पीएनबी वन मोबाइल ऐप के माध्यम से सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता खोलने की सुविधा शुरू कर दी है।
यह पहल महिला सशक्तिकरण और डिजिटल इंडिया को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ वित्तीय समावेशन को भी बढ़ावा देती है। अब पीएनबी के मौजूदा ग्राहक कहीं से भी और कभी भी अपनी बेटियों के नाम पर यह खाता मोबाइल के माध्यम से खोल सकते हैं, बिना बैंक शाखा गए।
खाता खोलने की प्रक्रिया:
1. अपने मोबाइल में पीएनबी वन ऐप खोलें
2. ‘सेवाएं’ (Services) विकल्प पर जाएं
3. ‘सरकारी पहल’ (Government Schemes) चुनें
4. ‘सुकन्या समृद्धि खाता खोलना’ विकल्प पर टैप करें
5. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करे
हालांकि खाता खोलने की सुविधा ऑनलाइन हो गई है, लेकिन आंशिक निकासी, समय से पहले खाता बंद करना या पूर्ण खाता समापन जैसे कार्य अभी भी नियमानुसार बैंक शाखा में ऑफलाइन तरीके से ही किए जाएंगे।
ग्राहकों को अधिक जानकारी के लिए निकटतम पीएनबी शाखा में संपर्क करने या बैंक के टोल फ्री नंबर 1800 1800 / 1800 2021 पर कॉल करने की सलाह दी गई है।