सीयूईटी यूजी का रिजल्ट घोषित, जारी हुई टॉपर की लिस्ट, जानें मेधावियों को कितने अंक मिले
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- July 4, 2025
- 0
- 119
- 1 minute read

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में विषयवार अंक, पर्सेंटाइल और क्वालिफाइंग स्टेटस जैसी के महत्वपूर्ण जानकारियां होंगी।
इस परीक्षा के जरिए देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों, राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों (UG Courses) में दाखिले की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस वर्ष भी बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने विभिन्न विषयों के लिए परीक्षा दी थी।
13 भाषाओं में हुआ परीक्षा का आयोजन
CUET UG 2025 परीक्षा 19 दिनों में 35 शिफ्टों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 1,059 प्रश्न पत्र शामिल थे। इन प्रश्न पत्रों में 322 अलग-अलग पेपर थे और कुल मिलाकर 57,940 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई।
पांच विषयों में उच्चतम स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची
आवेदन संख्या स्कोर
253510212904 1225.93
253510482971 1210.10
253510237965 1205.17
253510131343 1203.40
253510914850 1200.12
253510344583 1194.37
253510459608 1193.77
253510359031 1191.25
253510422569 1191.06
253510498544 1190.76
253510041548 1190.09
253510414993 1187.84
253510265376 1186.34
253510368205 1185.62
253510338363 1184.97
253510078529 1184.30
253510438176 1181.93
253510320081 1179.91
253510069616 1179.04
253510783726 1176.44
02:40 PM, 04-JUL-2025
परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में कुल 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इनमें से केवल 10,71,735 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जो कि केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
केवल 1 उम्मीदवार ने अपने चुने हुए 5 विषयों में से 4 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुल 17 उम्मीदवारों ने 3 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुल 150 उम्मीदवारों ने 2 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुल 2679 उम्मीदवारों ने 1 विषय (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
13 भाषाओं में हुआ परीक्षा का आयोजन
CUET UG 2025 परीक्षा 19 दिनों में 35 शिफ्टों में आयोजित की गई, जिसमें कुल 1,059 प्रश्न पत्र शामिल थे। इन प्रश्न पत्रों में 322 अलग-अलग पेपर थे और कुल मिलाकर 57,940 प्रश्न पूछे गए। परीक्षा 13 भाषाओं यानी अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई।
पांच विषयों में उच्चतम स्कोर प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की सूची
आवेदन संख्या स्कोर
253510212904 1225.93
253510482971 1210.10
253510237965 1205.17
253510131343 1203.40
253510914850 1200.12
253510344583 1194.37
253510459608 1193.77
253510359031 1191.25
253510422569 1191.06
253510498544 1190.76
253510041548 1190.09
253510414993 1187.84
253510265376 1186.34
253510368205 1185.62
253510338363 1184.97
253510078529 1184.30
253510438176 1181.93
253510320081 1179.91
253510069616 1179.04
253510783726 1176.44
02:40 PM, 04-JUL-2025
परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में कुल 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इनमें से केवल 10,71,735 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जो कि केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।
केवल 1 उम्मीदवार ने अपने चुने हुए 5 विषयों में से 4 में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुल 17 उम्मीदवारों ने 3 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुल 150 उम्मीदवारों ने 2 विषयों (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।
कुल 2679 उम्मीदवारों ने 1 विषय (अपने चुने हुए विषयों में से) में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।