सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, दो तीन दिन में कम होंगे दाम

 सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, दो तीन दिन में कम होंगे दाम

नई दिल्ली। सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है। पेट्रोलियम और नैचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने नए यूनिफाइड टैरिफ रेगुलेशन को मंजूरी दी है। इससे कई शहरों में CNG और PNG की कीमतें घट सकती हैं।टैरिफ जोन को कम करने पर बातचीत

सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि टैरिफ जोन को तीन से घटाकर दो करने पर बातचीत चल रही है। अब तक पूरे देश को तीन जोन में बांटा गया था। लेकिन अब इसे दो जोन में बांटा जा सकता है। इससे और भी अधिक शहरों व लोगों को यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम का फायदा मिलेगा। अगले 2-3 दिनों में इस पर ऑफिशियल अपडेट मिलने की संभावना है।

अब सभी से एक समान टैरिफ
इस नए फ्रेमवर्क के तहत, एक ही जोन के सभी उपभोक्ताओं से एक समान टैरिफ वसूला जाएगा। इससे पहले सीएनजी और पीएनजी की कीमतें इस बात पर निर्भर करती थी कि गैस फिलिंग स्टेशन से आपका इलाका कितना दूर है। यानी कि इलाका जितना दूर होगा, उतनी ही महंगी गैस मिलेगी।
जबकि यूनिफाइड टैरिफ सिस्टम लागू होने से एक जोन के अंदर आने वाले सभी इलाकों के रेट एक समान होगा। यानी कि अब दूरी पर फोकस नहीं किया जाएगा. इससे कई दूर-दराज के इलाकों में CNG और PNG की कीमतें कम होंगी, जिससे लोगों को राहत मिलेगी।