घर खरीद रहे हैं तो जान ले रेरा का नया फैसला, अब बिल्डर नहीं कर सकेंगे मनमानी

 घर खरीद रहे हैं तो जान ले रेरा का नया फैसला, अब बिल्डर नहीं कर सकेंगे मनमानी
नई दिल्ली। रियल एस्टेट रेगुलेटर ऑथारिटी यानी रेरा(RERA) ने एक फैसला सुनाया है। जिससे घर खरीदने की प्लानिंग बना रहे लाखों लोगों के चेहरे खिल जाएगे। आमतौर पर घर या फ्लैट की बुकिंग कराते समय बिल्डर को बुकिंग अमाउंट के तौर पर कुछ पैसे देने पड़ते हैं।
रियल एस्टेट(विनियमन और विकास) अधिनियम, 2016 के मुताबिक, बुकिंग अमाउंट घर की कीमत के 10 परसेंट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। कई बार लोग बुकिंग करा तो देते हैं, लेकिन बाद में किसी वजह से बुकिंग कैंसिल करानी पड़ जाती है। ऐसे में बिल्डर बुकिंग अमाउंट रिफंड करने में आनाकानी करता है।
सेल्स मैनेजर ने मुंहजुबानी दिया भरोसा
एक ऐसा मामला मुंबई से सामने आया है। दरअसल, एक NRI कपल ने मुंबई में लोढ़ा डेवलपर्स के मुलुंड प्रोजेक्ट में 2.27 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट बुक कराया था। उन्होंने 7 लाख रुपये देकर अपने घर की बुकिंग करा ली।
इस दौरान लोढ़ा के सेल्स मैनेजर ने उन्हें मुंह जुबानी कहा कि अगर उनका लोन बैंक से पास नहीं होता या कोई और तरह की फाइनेंशियल या पर्सनल दिक्कत आती है, तो बुकिंग का सारा पैसा रिफंड कर दिया जाएगा। बाद में जब उनका लोन एप्लीकेशन सच में रिजेक्ट हो गया, तो बिल्डर ने उन्हें रिफंड देने से साफ इंकार कर दिया। इसके बाद कपल ने महाराष्ट्र रेरा की शरण ली। आखिरकार फैसला उनके हक में आया। महारेरा ने लोढ़ा डेवलपर्स को उन्हें बुकिंग अमाउंट लौटाने के लिए कहा।
लोढ़ा डेवलपर्स ने दिया ये तर्क
बता दें कि रूस में रह रहे वैभव किशोर अंबुकर और उनकी पत्नी सीमा ने लोढ़ा के मुलुंड प्रोजेक्ट टॉवर एक में एक फ्लैट बुक किया था। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सितंबर और अक्टूबर 2021 में दो किस्तों में 7 लाख रुपये का भुगतान किया। हालांकि, दोनों ने तभी कह दिया था कि घर खरीदना पूरी तरह से होम लोन पर डिपेंड करता है।
लोन पास नहीं होने पर बुकिंग अमाउंट वापस मांगने पर उन्हें नहीं लौटाया गया। लोढ़ा डेवलपर्स ने तर्क दिया कि फ्लैट की बुकिंग 18 नवंबर, 2021 में कराई गई थी। बुकिंग फॉर्म में एक क्लॉज (क्लॉज 3.5) शामिल था जिसमें कहा गया था कि अगर खरीदार बुकिंग कैंसिल कराता है, तो डेवलपर टोटल फ्लैट कॉस्ट का 10 परसेंट तक रख सकता है इसलिए रिफंड का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है।