टोरंटो। अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा से एक बार फिर नाराज हो गए हैं। यही वजह है कि ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एलान किया कि उन्होंने टैरिफ को लेकर कनाडा के साथ सभी बातचीत एकतरफा तौर पर रोक दी हैं। ट्रंप की नाराजगी की वजह कनाडा के डिजिटल सर्विस टैक्स को माना जा रहा है। डिजिटल सर्विस टैक्स को बीते साल लागू किया गया था, लेकिन कंपनियां 30 जून से कर भुगतान शुरू करेंगी। डिजिटल सर्विस टैक्स सीधे तौर पर अमेरिका की बड़ी तकनीकी और ई-कॉमर्स कंपनियों को सीधे तौर पर प्रभावित करेगा, जिसे लेकर ट्रंप नाराज हैं।