आईआरसीटीसी के इंटरनेशनल टूर पैकेज से बैंकॉक घूमें, विदेश जाने के लिए करें बुकिंग

 आईआरसीटीसी के इंटरनेशनल टूर पैकेज से बैंकॉक घूमें, विदेश जाने के लिए करें बुकिंग
नई दिल्ली। अगर बैंकॉक और पटाया घूमने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। आईआरसीटीसी इंटरनेशनल टूर का शानदार पैकेज लेकर आया है। जिसमें बैंकॉक और पटाया घूमने का शानदार आफर है।
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) लखनऊ की ओर से अंतरराष्ट्रीय टूर थाईलैंड कॉलिंग का संचालन किया जा रहा है। 30 जुलाई से 4 अगस्त तक यात्रियों को पटाया और बैंकॉक की 6 दिवसीय विदेशी यात्रा कराई जाएगी।
मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि इस टूर में यात्रियों को एयर एशिया की डायरेक्ट फ्लाइट से यात्रा, चार सितारा होटल में ठहराव, भारतीय भोजन (5 ब्रेकफास्ट, 5 लंच, 4 डिनर), ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित कई प्रमुख दर्शनीय स्थलों जैसे टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड व जेम्स गैलरी का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा की बुकिंग लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व वेबसाइट www.irctctourism.com पर भी कराई जा सकती है।

image.png