रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन, आज पेशी के दौरान होगी पूछताछ

 रॉबर्ट वाड्रा को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भेजा समन, आज पेशी के दौरान होगी पूछताछ
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा आज ईडी के सामने पेश होंगे। बीते दिन ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें एक और समन जारी किया था। इसके जरिए रॉबर्ट वाड्रा को आज 17 जून को दिल्ली स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया था।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ रही हैं। रॉबर्ट वाड्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। मामला ब्रिटेन के रहने वाले हथियार डीलर संजय भंडारी से जुड़ा है। मामले की जांच प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत की जा रही है।
इससे पहले रॉबर्ट वाड्रा को 10 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन उन्होंने तब पेशी से इनकार कर दिया था उस दौरान उन्होंने कहा था कि उनको 9 जून को फ्लू जैसे लक्षण थे और उन्होंने कोविड टेस्ट कराया है। उनके वकील ने उस समय कहा था कि वाड्रा समन से बचने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। वे देश से बाहर जाने से पहले या बाद में कभी भी ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं।
अप्रैल में हो चुकी है पूछताछ
वाड्रा से ईडी ने अप्रैल में तीन दिन लगातार पूछताछ की थी।  थी। ये पूछताछ हरियाणा में 2008 की एक जमीन डील में कथित गड़बड़ियों से जुड़े एक अन्य मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की गई थी। रॉबर्ट वाड्रा ईडी की जांच के तहत कुल तीन मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में फंसे हुए हैं।
जानिए कौन हैं संजय भंडारी?
संजय भंडारी हथियार डीलर हैं जो 2016 में दिल्ली में इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी के बाद लंदन भाग गए थे। हाल में एक ब्रिटिश अदालत ने भारत सरकार की उस अर्जी को खारिज कर दिया जिसमें भंडारी के प्रत्यर्पण से जुड़े मामले को ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की अनुमति मांगी थी। इसके बाद भंडारी को भारत लाने की संभावना खत्म हो गई है।