कश्मीर वंदे भारत में अगले एक माह तक सीट फुल, श्रीनगर जाने के लिए चेक करें वेटिंग लिस्ट
- जम्मू कश्मीर पर्यटन मनोरंजन राष्ट्रीय
Political Trust
- June 15, 2025
- 0
- 27
- 1 minute read

श्रीनगर। कटड़ा-श्रीनगर रूट पर चलाई गई वंदे भारत ट्रेन पर यात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हालात ये हैं कि आगामी एक माह तक के लिए वंदे भारत ट्रेन में सीटें फुल हो गई हैं। यात्रियों के उत्साह को देखते हुए रेलवे कश्मीर वंदे भारत ट्रेन में कोच बढ़ाने पर विचार कर रहा है। कश्मीर वंदे भारत ट्रेन में आगामी 22 जुलाई तक के लिए सभी सीटें फुल हैं।
कश्मीर वंदेभारत ट्रेन से अगर श्रीनगर और आसपास के इलाकों में घूमने का मन बना रहे हैं तो आपको ये मौका अभी 22 जुलाई तक मिलने वाला नहीं है। कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में अगले एक महीने तक सीट खाली नहीं है। ऐसे में कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में बैठकर चिनाब आर्च पुल देखने के लिए एक महीने तक इंतजार करना होगा। वहीं कश्मीर वंदेभारत ट्रेन के लिए लोगों का क्रेज देखते हुए रेलवे जल्द ही कोच की संख्या बढ़ाने की सोच रहा है। इसके बाद ही लोगों का कश्मीर वंदेभारत ट्रेन से कश्मीर जाने का सपना पूरा होगा। जिस कश्मीर वंदेभारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रेलवे ने जिस खूबसूरती के साथ पुल को तैयार किया है, उसे देखने के लिए देश भर से यात्री कश्मीर घाटी के लिए उमड़ रहे हैं। लेकिन कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में सभी सीटें फुल होने के कारण लोगों को अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा।
श्रीनगर से कटड़ा के लिए 22 जुलाई तक जगह नहीं
श्रीनगर से कट़ड़ा जाने वाली ट्रेन में 30 जून तक जगह नहीं है। जुलाई में तीन और चार तारीख को छोड़ दें तो 22 जुलाई तक सीटें फुल हैं। कटड़ा से श्रीनगर के लिए 17 जुलाई तक सीट नहीं है।
इसी तरह से कटड़ा से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन में 17 जुलाई तक सभी सीटें फुल हैं। यहां भी एक माह तक बुकिंग की कोई गुंजाइश नहीं है।
सात दिन, 24 फेरे और 13440 यात्री
कटड़ा-श्रीनगर और श्रीनगर से कटड़ा के बीच दो जोड़ी कश्मीर वंदेभारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। सप्ताह में दो दिन दो फेरे और पांच दिन दोनों जोड़ी ट्रेनों के चार-चार फेरे लगा रही हैं। बीते सात दिनों में ट्रेन ने कुल 24 फेरे लगाए हैं। 560 सीटों के हिसाब से 13440 यात्रियों ने सफर किया है।
16 कोच करने पर विचार
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों में कश्मीर वंदेभारत ट्रेन को लेकर जिस तरह से क्रेज दिखाई दे रहा है, वह उत्साहजनक है। अधिक से अधिक लोगों को कश्मीर की यात्रा कराई जा सके, इसके लिए रेलवे कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में कोच की संख्या 8 से बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी।
श्रीनगर से कटड़ा के लिए 22 जुलाई तक जगह नहीं
श्रीनगर से कट़ड़ा जाने वाली ट्रेन में 30 जून तक जगह नहीं है। जुलाई में तीन और चार तारीख को छोड़ दें तो 22 जुलाई तक सीटें फुल हैं। कटड़ा से श्रीनगर के लिए 17 जुलाई तक सीट नहीं है।
इसी तरह से कटड़ा से श्रीनगर जाने वाली ट्रेन में 17 जुलाई तक सभी सीटें फुल हैं। यहां भी एक माह तक बुकिंग की कोई गुंजाइश नहीं है।
सात दिन, 24 फेरे और 13440 यात्री
कटड़ा-श्रीनगर और श्रीनगर से कटड़ा के बीच दो जोड़ी कश्मीर वंदेभारत ट्रेन चलाई जा रही हैं। सप्ताह में दो दिन दो फेरे और पांच दिन दोनों जोड़ी ट्रेनों के चार-चार फेरे लगा रही हैं। बीते सात दिनों में ट्रेन ने कुल 24 फेरे लगाए हैं। 560 सीटों के हिसाब से 13440 यात्रियों ने सफर किया है।
16 कोच करने पर विचार
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, यात्रियों में कश्मीर वंदेभारत ट्रेन को लेकर जिस तरह से क्रेज दिखाई दे रहा है, वह उत्साहजनक है। अधिक से अधिक लोगों को कश्मीर की यात्रा कराई जा सके, इसके लिए रेलवे कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में कोच की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रहा है। अगर सब कुछ सही रहा तो कश्मीर वंदेभारत ट्रेन में कोच की संख्या 8 से बढ़ाकर 16 कर दी जाएगी।