ईरान के सैन्य-परमाणु ठिकानों पर इस्राइल ने किया हमला, तेहरान की जवाबी कार्रवाई
- कारोबार विदेश
Political Trust
- June 13, 2025
- 0
- 33
- 1 minute read

तेलअबीब। इस्राइल ने ईरान की राजधानी तेहरान में देर रात जोरदार हमले किए हैं। ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर चल रहे तनाव के बीच इस्राइल ने सैन्य—परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया है। इस्राइल के हमले से आसपास के इलाके में दहशत फैली है। इस्राइल के रक्षा मंत्री ने ईरान पर हमले का दावा करते हुए देश में अलर्ट की घोषणा की और शुक्रवार को स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि ईरान ने भी इस्राइल पर जवाबी कार्रवाई की।
इस्राइल ने आज शुक्रवार को ईरान के परमाणु ठिकानों और सैन्य स्थलों पर प्री-एम्पटिव (पहले से की गई सुरक्षा) कार्रवाई करते हुए हमला किया। इस हमले के बाद तेहरान में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी गईं। ईरान के सरकारी टीवी ने बताया कि उनकी एयर डिफेंस पूरी तरह सक्रिय है। मामले में इस्राइल के रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा कि हमले के बाद ईरान से मिसाइल और ड्रोन हमले की आशंका है, इसलिए देश में आपात स्थिति घोषित की गई है। जिसके लिए शुक्रवार को देशभर में स्कूल बंद रहेंगे।
हमले का तेल की कीमतों पर हुआ असर
हालांकि ईरान पर हुए इस हमले का असर तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। जहां मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले के बाद तेल की कीमतों में लगभग 5% का उछाल आया है। बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ रही है। जहां एक तरफ इस्राइल लंबे समय से कहता रहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा। वहीं, ईरान का दावा है कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है, लेकिन वह क्षमता रखता है।
हमले का तेल की कीमतों पर हुआ असर
हालांकि ईरान पर हुए इस हमले का असर तेल की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। जहां मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले के बाद तेल की कीमतों में लगभग 5% का उछाल आया है। बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब ईरान के तेजी से बढ़ते परमाणु कार्यक्रम को लेकर दुनिया भर में चिंता बढ़ रही है। जहां एक तरफ इस्राइल लंबे समय से कहता रहा है कि वह ईरान को परमाणु हथियार नहीं बनाने देगा। वहीं, ईरान का दावा है कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है, लेकिन वह क्षमता रखता है।