क्रिकेटर गौतम गंभीर की मां को आया हार्ट अटैक, इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़कर लौटे भारत
- दिल्ली राष्ट्रीय
Political Trust
- June 13, 2025
- 0
- 37
- 1 minute read

नई दिल्ली। इग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए गौतम गंभीर दौरा बीच में छोड़कर वापस भारत लौट आए हैं। इसके पीछे की उनकी मां की सेहत का खराब होना बताया जा रहा है। गंभीर की मां को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था।
ऐसी जानकारी है कि उनकी मां को हार्ट अटैक काफी गंभीर आया है। बताया जा रहा है कि गौतम गंभीर की मां फिलहाल ICU में भर्ती हैं। जहां डॉक्टर उनकी हालत पर लगातार नजरें जमाए हैं। भारत वापस आने के बाद गौतम गंभीर के पहले टेस्ट से पहले तक इंग्लैंड वापस लौटने की उम्मीद है।
गंभीर इंट्रा स्क्वॉड मैच में नहीं रहेंगे उपस्थित
टीम इंडिया को आज 13 जून से 16 जून तक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था। जिसमें भारत की बेहतरीन कॉम्बिनेशन को तलाशने का काम हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को करना था। लेकिन अब उनकी गैर-मौजूदगी में ये काम बाकी के सपोर्ट स्टाफ को करना पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उम्मीद यही है कि गौतम गंभीर के परिवार पर जो संकट आया है वो टल जाए और वो 20 जून से पहले टीम इंडिया को जॉइन कर लें।
गंभीर इंट्रा स्क्वॉड मैच में नहीं रहेंगे उपस्थित
टीम इंडिया को आज 13 जून से 16 जून तक इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलना था। जिसमें भारत की बेहतरीन कॉम्बिनेशन को तलाशने का काम हेड कोच होने के नाते गौतम गंभीर को करना था। लेकिन अब उनकी गैर-मौजूदगी में ये काम बाकी के सपोर्ट स्टाफ को करना पड़ सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उम्मीद यही है कि गौतम गंभीर के परिवार पर जो संकट आया है वो टल जाए और वो 20 जून से पहले टीम इंडिया को जॉइन कर लें।