850 फीट की ऊंचाई तक ही उड़ सका एयर इंडिया विमान, टेकऑफ के तुरंत बाद हुआ हादसा

Nimmi Thakur
पीएम रवाना हुए अहमदाबाद के लिए
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का विमान एक भीषण हादसे का शिकार हो गया। टेकऑफ के कुछ ही क्षण बाद विमान अधिकतम 850 फीट की ऊंचाई तक ही उड़ सका और फिर अचानक नीचे गिर गया। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे।
इस भीषण हादसे के बाद पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री से तत्काल बात की और स्वयं अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री ने राहत और बचाव कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया है।
फंसे यात्रियों के लिए रेलवे ने चलाई विशेष ट्रेनें
विमान हादसे के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भारी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। उनकी सुरक्षित निकासी के लिए रेलवे ने अहमदाबाद से दिल्ली के लिए रात 11:30 बजे एक एसी विशेष ट्रेन चलाई है। इसके अतिरिक्त, रात 12 बजे एक अन्य विशेष ट्रेन मुंबई के लिए रवाना की जा रही है, जिससे प्रभावित यात्रियों को जल्द से जल्द गंतव्य तक पहुंचाया जा सके।
घटना की जांच के लिए डीजीसीए और अन्य तकनीकी टीमें अहमदाबाद पहुंच रही हैं। राहत कार्य जारी हैं और बचाव टीमों को हर संभव संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।