प्रो.गौरव वल्लभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य नियुक्त

मुख्य समाचार
नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए प्रो. गौरव वल्लभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कैबिनेट सचिवालय द्वारा 4 जून को जारी आदेश के माध्यम से की गई, जिसमें आर्थिक सलाहकार परिषद के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई है। परिषद का कार्यकाल दो वर्ष या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।