प्रो.गौरव वल्लभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य नियुक्त

 प्रो.गौरव वल्लभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए प्रो. गौरव वल्लभ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद में सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति कैबिनेट सचिवालय द्वारा 4 जून को जारी आदेश के माध्यम से की गई, जिसमें आर्थिक सलाहकार परिषद के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई है। परिषद का कार्यकाल दो वर्ष या अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।

बीते वर्ष कांग्रेस की नीतियों से ‘आहत’ होकर पार्टी छोड़ने वाले प्रो. वल्लभ ने कुछ ही समय में भाजपा में अपनी जगह बना ली और अब सीधे प्रधानमंत्री के सलाहकार मंडल में प्रवेश पा लिया है। उनके आर्थिक ज्ञान को लेकर पहले ही चर्चा रही है, लेकिन नियुक्ति की टाइमिंग को लेकर सियासी हलकों में खामोश कानाफूसी शुरू हो गई है।
प्रो. वल्लभ लंबे समय तक IIM जैसे संस्थानों में पढ़ा चुके हैं और अर्थव्यवस्था पर उनके 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। अब देखना यह है कि वे सरकार की आर्थिक रणनीति में कितना ‘विचार’ जोड़ते हैं- और कितना ‘विचलन’ रोकते हैं।