भारत के ऑपरेशन सिंदूर से टूटी लश्कर की कमर, सरगना हाफिज सईद ने ली जेल में पनाह
- राजनीति राष्ट्रीय विदेश
Political Trust
- June 6, 2025
- 0
- 38
- 1 minute read

इस्लामाबाद। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तानी आंतकी संगठनों की कमर टूट चुकी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद लश्कर-ए-तैयबा अब टूटे मनोबल और बिखरे नेटवर्क के बीच खुद को खड़ा करने की कोशिश में है। ऐसे समय में पाकिस्तान के सोशल मीडिया से एक नया वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें लश्कर सरगना हाफिज सईद का बेटा तल्हा सईद उसे लेकर नए दावे कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तल्हा दावा करता है कि ‘पाकिस्तान की फौज और प्रशासन किसी भी हालत में हाफिज सईद को भारत को नहीं सौंप सकते.’ साथ ही उसने बताया कि हाफिज इस वक्त ‘कुरान की व्याख्या लिखने’ में व्यस्त है और पूरी तरह स्वस्थ है। हालांकि एक जानकारी ये भी है कि सरगना हाफिज सईद खुद को सुरक्षित करने के लिए पाकिस्तानी की जेल में चला गया है।
फौज की शह या आतंकी प्रोपेगेंडा?
यह इंटरव्यू पाकिस्तान के एक प्रोपेगैंडा चैनल पर प्रसारित हुआ, जिसे लेकर भारत की खुफिया एजेंसियों को शक है कि यह सब कुछ पाकिस्तानी फौज और आईएसआई की स्क्रिप्टिंग के तहत किया गया है। मकसद साफ है — सर्जिकल स्ट्राइक और टारगेटेड ऑपरेशनों के बाद टूटी लश्कर की कमर को फिर से सीधा करना। तल्हा का यह भी कहना है कि ‘भारत हाफिज सईद के खिलाफ झूठा प्रचार करता है,’ और ऐसा सवाल ही नहीं उठाया जाना चाहिए कि उन्हें भारत सौंपा जाएगा या नहीं। यह प्रतिक्रिया बताती है कि हाफिज के मुद्दे पर पाकिस्तान और लश्कर के माथे पर पसीना आ जाता है।
जेल में है हाफिज सईद?
जब इंटरव्यू में पूछा गया कि हाफिज सईद इस समय कहां हैं? जेल में या नजरबंद तो तल्हा सीधे जवाब देने से बचता है। सिर्फ इतना कहता है कि उसकी तबीयत पहले से बेहतर है और वो कुरान की व्याख्या लिख रहा है, जिसकी दो जिल्दें पूरी हो चुकी हैं। यह अस्पष्टता और भी सवाल खड़े करती है कि क्या पाकिस्तान फिर से हाफिज को ‘सॉफ्ट इमेज’ में दिखा कर लश्कर को नया जनाधार देना चाहता है?
यह इंटरव्यू पाकिस्तान के एक प्रोपेगैंडा चैनल पर प्रसारित हुआ, जिसे लेकर भारत की खुफिया एजेंसियों को शक है कि यह सब कुछ पाकिस्तानी फौज और आईएसआई की स्क्रिप्टिंग के तहत किया गया है। मकसद साफ है — सर्जिकल स्ट्राइक और टारगेटेड ऑपरेशनों के बाद टूटी लश्कर की कमर को फिर से सीधा करना। तल्हा का यह भी कहना है कि ‘भारत हाफिज सईद के खिलाफ झूठा प्रचार करता है,’ और ऐसा सवाल ही नहीं उठाया जाना चाहिए कि उन्हें भारत सौंपा जाएगा या नहीं। यह प्रतिक्रिया बताती है कि हाफिज के मुद्दे पर पाकिस्तान और लश्कर के माथे पर पसीना आ जाता है।
जेल में है हाफिज सईद?
जब इंटरव्यू में पूछा गया कि हाफिज सईद इस समय कहां हैं? जेल में या नजरबंद तो तल्हा सीधे जवाब देने से बचता है। सिर्फ इतना कहता है कि उसकी तबीयत पहले से बेहतर है और वो कुरान की व्याख्या लिख रहा है, जिसकी दो जिल्दें पूरी हो चुकी हैं। यह अस्पष्टता और भी सवाल खड़े करती है कि क्या पाकिस्तान फिर से हाफिज को ‘सॉफ्ट इमेज’ में दिखा कर लश्कर को नया जनाधार देना चाहता है?