मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बालीवुड अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किल बढ़ी, ईडी ने की छापेमारी

 मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बालीवुड अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किल बढ़ी, ईडी ने की छापेमारी
मुंबई। मुंबई के मीठी नदी घोटाले मामले में बालीवुड अभिनेता डिनो मोरिया की मुश्किलें बढ़ गई है। अब डिनो मोरिया तक ईडी के हाथ पहुंच गए हैं। ईडी ने मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत आज अभिनेता डिनो मोरिया के घर पर छापेमारी की है। सरकारी सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि छापेमारी डिनो मोरिया और उनके भाई समेत कुछ अन्य लोगों के ठिकानों पर भी की गई है।
पीएमएलए के तहत की जा रही जांच
मीठी नदी घोटाले में नाम सामने आने के बाद डिनो मोरिया से ईओडब्ल्यू पहले दो बार पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी की जांच की आंच भी अभिनेता तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, यह जांच पीएमएलए के तहत की जा रही है।
बीएमसी को करोड़ों के नुकसान होने का आरोप
इस घोटाले में बीएमसी को करीब 65 करोड़ रुपये का नुकसान होने का आरोप है। बीएमसी के कुछ अधिकारियों और कुछ और लोगों के खिलाफ ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की एफआईआर से पैदा हुआ। जो मीठी नदी से गाद निकालने में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए दर्ज की गई थी। जिसके चलते बीएमसी को 65 करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप है।
ईओडब्ल्यू  कर चुकी है पूछताछ
इस मामले अभिनेता डिनो मोरिया से मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा(ईओडब्ल्यू) कुछ दिन पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अब पूछताछ के लगभग एक हफ्ते के बाद ही ई़डी डिनो मोरिया तक पहुंच गई है। इस मामले में अभिनेता ने ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचकर अपने बयान दर्ज कराए थे।