डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई तू-तू, मैं-मैं तक पहुंची…जेडी वेंस को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की मांग

 डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई तू-तू, मैं-मैं तक पहुंची…जेडी वेंस को अमेरिका का राष्ट्रपति बनाने की मांग
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क की लड़ाई तू-तू, मैं-मैं तक पहुंची है। एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग चलाया जाना चाहिए और उनकी जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को नियुक्त किया जाना चाहिए। दोस्त से दुश्मन बने दोनों अरबपतियों के बीच विवाद बढ़ने के साथ ही दोनों एक-दूसरे पर खुलकर निशाना साध रहे हैं। एलन मस्क ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइलों में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यही वजह है कि ट्रंप प्रशासन इसमें शामिल सूची जारी नहीं कर रहा है।
जानिए क्या है एपस्टीन फाइल
जेफरी एपस्टीन (एक बाल यौन अपराधी और तस्कर) पर लड़कियों के साथ दुष्कर्म करने के कई आरोप लगे थे। उस पर शीर्ष राजनेताओं, व्यापारियों और मशहूर हस्तियों की यौन संतुष्टि के लिए नाबालिगों की तस्करी करने के भी आरोप थे। इतना ही नहीं, दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि एपस्टीन ने उन्हें अपने निजी कैरिबियन द्वीप और न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और न्यू मैक्सिको के घरों में अपने और अपने हाई-प्रोफाइल मेहमानों को यौन सेवाएं प्रदान करने के लिए मजबूर किया।
ऐसे पहुंची बात तू-तू, मैं-मैं तक…
वाकया तब सामने आया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कभी उनके करीबी रहे एलन मस्क के बीच गहमागहमी खुलकर आमने आई। ट्रंप ने दावा किया कि जब से प्रशासन ने इलेक्ट्रिक व्हिकल खरीदने के कानून में कटौती की बात की तब से मस्क को परेशानी होने लगी। मैं उनसे बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है। इसके बाद मस्क ने खुलकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के जरिए ट्रंप पर पलटवार किया। मस्क ने ट्रंप को खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने ट्रंप को एहसान फरामोश तक कह डाला। मस्क ने यह भी कहा कि मेरी ही वजह से ट्रंप चुनाव जीते, अगर मैं नहीं होता तो ट्रंप की हार निश्चित थी। इसके बाद ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर मस्क को निशाने पर लिया और जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने लिखा कि जब मैंने उनका इलेक्ट्रिक व्हिकल से जुड़ा कानूनी आदेश वापस ले लिया तो मस्क बौखला गए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी को खत्म करने की धमकी भी दी।