आईपीएल 2025 समापन समारोह : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, दर्शकों ने तिरंगा लहराकर सेना के शौर्य को किया सलाम

 आईपीएल 2025 समापन समारोह : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, दर्शकों ने तिरंगा लहराकर सेना के शौर्य को किया सलाम
Political Trust
अहमदाबाद। आईपीएल 2025 का समापन समारोह आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित हुआ। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया। दर्शकों ने तिरंगा लहराकर सेना के शौर्य को सलाम किया। मशहूर गायक शंकर महादेवन ने कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। उन्होंने देशभक्ति के गानों से समां बांध दिया। समापन समारोह के दौरान आईसीसी अध्यक्ष जय शाह और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम सशस्त्र बलों को समर्पित
आईपीएल का समापन समारोह सशस्त्र बलों को समर्पित था। बीसीसीआई ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाने का फैसला किया था और समापन समारोह के लिए सीडीएस सहित तीनों सेनाओं के प्रमुखों को न्योता दिया था। हालांकि, स्टेडियम में सीडीएस या तीनों सेनाओं के प्रमुख नहीं आए। समापन समारोह के दौरान सिर्फ देशभक्ति के गानें बजाए गए और शंकर महादेवन ने भी इन्हीं गानों पर प्रस्तुति दी।
देशभक्ति के गीतों से सराबोर हुआ स्टेडियम
आईपीएल समापन समारोह की शुरुआत ‘केसरी रंग’ गाने के साथ हुई। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ‘जय हो’ गाने की धुन पर दर्शक झूम उठे। समापन समारोह के दौरान मशहूर गायक शंकर महादेवन प्रस्तुति दी। उन्होंने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए की। इस दौरान शंकर महादेवन के साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ भी मंच पर मौजूद रहे।
भारत माता की जय’ के जयकारों से गूंजा स्टेडियम
शंकर महादेवन ने ‘ऐ वतन’ और ‘कंधों से मिलते हैं कदम’ जैसे देशभक्ति गाने गाकर स्टेडियम का माहौल जोश में भर दिया। दर्शक तिरंगा लहराते रहे और सशस्त्र बलों के शौर्य को सराहा। मंच के सामने कलाकारों ने भी अपने नृत्य से समां बांधा। अंत में स्टेडियम में ‘भारत माता की जय’ के जयकारों से स्टेडियम गूंज उठा। दर्शकदीर्घा पर मौजूद दर्शकों ने भी पूरे जोश के साथ भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया।