चित्रकूट में आमने-सामने टकराई पिकअप और डीसीएम पांच की मौत छह घायल
- राष्ट्रीय
Political Trust
- June 1, 2025
- 0
- 44
- 1 minute read

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जनपद में एक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से गांव और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर भखरवार मोड़ की बांधी के पास आज रविवार को एक पिकअप और डीसीएम की आमने-सामने जोरदार भिडंत हो गई। हादसे में पिकअप में सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर मानिकपुर विधायक और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद हाईवे पर लगभग एक घंटे जाम जैसी स्थिति रही।
चित्रकूट जनपद के थाना मऊ क्षेत्र के सखौंहा निवासी देवनाथ ने बताया कि चाचा संतराम रैदास, बच्चा(45), भइयन उर्फ रजवा (38), रैपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी निवासी शांतिभान और दूधनाथ, बल्हौरा निवासी रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली, शिवरतन का डेरा निवासी दुर्गा के साथ बल्हौरा से मुस्लिम समुदाय की बरात में बैंड बजाने बांदा के कालिंजर पिकअप से जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड के पास पिकअप कर्वी की ओर से आ रही डीसीएम से सामने में टकरा गई। इससे पिकअप सवार रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार अन्य लोग घायल हो गए।
इसके अलावा डीसीएम चालक प्रतापगढ के कुंडा निवासी इमरान खान (35) व पहाड़ी निवासी सादिक अली (25) भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर मानिकपुर मऊ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह सहित रैपुरा, मऊ, बहिलपुरवा, राजापुर, पहाड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। दोनों वाहनों के अगले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।
चित्रकूट जनपद के थाना मऊ क्षेत्र के सखौंहा निवासी देवनाथ ने बताया कि चाचा संतराम रैदास, बच्चा(45), भइयन उर्फ रजवा (38), रैपुरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी निवासी शांतिभान और दूधनाथ, बल्हौरा निवासी रामू साहू, कोनैन अली, हीरो अली, शिवरतन का डेरा निवासी दुर्गा के साथ बल्हौरा से मुस्लिम समुदाय की बरात में बैंड बजाने बांदा के कालिंजर पिकअप से जा रहे थे। झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के रैपुरा थाना क्षेत्र के भखरवार मोड के पास पिकअप कर्वी की ओर से आ रही डीसीएम से सामने में टकरा गई। इससे पिकअप सवार रामू साहू और दुर्गा की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप सवार अन्य लोग घायल हो गए।
इसके अलावा डीसीएम चालक प्रतापगढ के कुंडा निवासी इमरान खान (35) व पहाड़ी निवासी सादिक अली (25) भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर मानिकपुर मऊ विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीओ जयकरण सिंह सहित रैपुरा, मऊ, बहिलपुरवा, राजापुर, पहाड़ी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रही। दोनों वाहनों के अगले पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे।