कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 3000 के पार, 24 घंटे में 4 की मौत,दिल्ली में हालात हो रहे खतरनाक

 कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 3000 के पार, 24 घंटे में 4 की मौत,दिल्ली में हालात हो रहे खतरनाक
नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले एक बड़े संकट की तरफ इशारा कर रहें है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की माने तो कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 3,395 पहुंच गई है। इनमें से सबसे अधिक मामले केरल में हैं। केरल में  1,336 लोग कोरोना संक्रमित हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में 467 कोरोना मरीज है। देश की राजधानी दिल्ली कोरोना संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर है। जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 375 है।
इतना ही नहीं मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों में ये भी बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में देश में 685 नए केस सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें दिल्ली, केरल, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की हुई हैं।बता दें कि 22 मई को देश में सिर्फ 257 एक्टिव केस थे, जो 26 मई तक बढ़कर 1,010 हो गए, और अब यह संख्या 3,395 पर पहुंच गई है।
वहीं अब बात अगर अन्य राज्यों की करें तो गुजरात में 265 मामले, कर्नाटक में 234, पश्चिम बंगाल में 205, तमिलनाडु में 185, उत्तर प्रदेश में 117 तो ओडिशा में 7 मामले में सामने आए है, जिसमें शनिवार को 2 नए मामले मिले है। अब बात अगर इन मामलों में मौतों की करें तो अब तक इस लहर में 7 की मौत हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, ज्यादातर मामले हल्के लक्षणों वाले हैं और मरीज घर पर इलाज ले रहे हैं।