दिल्लीवासी कर ले पानी का इंतजाम! इन दो दिन इन इलाकों में जलापूर्ति रहेगी बाधित
- दिल्ली
Political Trust
- May 29, 2025
- 0
- 59
- 1 minute read

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खबर है। दिल्लीवासी इन दो दिन के लिए अपने घरों में पानी का इंतजाम कर लें। दो दिन दिल्ली के कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। इसको लेकर दिल्ली जल बोर्ड ने एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली जल बोर्ड की जारी एडवाइजरी के अनुसार 31 मई और एक जून को तकनीकी कारणों के चलते कुछ इलाकों में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद या कम दबाव में हो सकती है। कहीं पर पूरी तरह से जलापूर्ति बाधित रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार, 1000 मिमी व्यास की नई महरौली वॉटर मेन को जोड़ने के लिए डियर पार्क पंपिंग स्टेशन परिसर, आईआईटी गेट नंबर 2 और पीडब्ल्यूडी स्टोर, औरंगजेब मार्ग पर इंटरकनेक्शन का कार्य किया जा रहा है। इसके चलते कुतुब यूजीआर और महरौली क्षेत्र को जल आपूर्ति करने वाली डियर पार्क से निकल रही लाइन प्रभावित रहेगी।
इससे महरौली टाउनशिप, सर्वप्रिय विहार, बेगमपुर, कालू सराय, सर्वोदय एनक्लेव, विजय मंडल, आजाद अपार्टमेंट, अधचिनी, कटवारिया सराय और कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया में पानी की आपूर्ति बाधित होगी।
इसके अतिरिक्त, जल बोर्ड ने यह भी बताया कि ड्रेन नंबर 12 पर हंसराज भवन, आईटीओ के पास 900 मिमी की किलोकारी मेन पाइपलाइन को ऊंचा करने के लिए 24 घंटे का शटडाउन स्वीकृत किया गया है। यह कार्य 31 मई शाम पांच बजे से प्रभावी होगा। इसके कारण मजनू का टीला, राजघाट, विधानसभा, एनडीएमसी क्षेत्र, हंसराज भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, निज़ामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी और साउथ एक्सटेंशन जैसे क्षेत्रों में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
इससे महरौली टाउनशिप, सर्वप्रिय विहार, बेगमपुर, कालू सराय, सर्वोदय एनक्लेव, विजय मंडल, आजाद अपार्टमेंट, अधचिनी, कटवारिया सराय और कुतुब इंस्टिट्यूशनल एरिया में पानी की आपूर्ति बाधित होगी।
इसके अतिरिक्त, जल बोर्ड ने यह भी बताया कि ड्रेन नंबर 12 पर हंसराज भवन, आईटीओ के पास 900 मिमी की किलोकारी मेन पाइपलाइन को ऊंचा करने के लिए 24 घंटे का शटडाउन स्वीकृत किया गया है। यह कार्य 31 मई शाम पांच बजे से प्रभावी होगा। इसके कारण मजनू का टीला, राजघाट, विधानसभा, एनडीएमसी क्षेत्र, हंसराज भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, निज़ामुद्दीन, डिफेंस कॉलोनी और साउथ एक्सटेंशन जैसे क्षेत्रों में भी जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।
Tags: DELHINEWS#WATERPROBLEM