इस्राइल के हवाई हमले में मारा गया हमास का कमांडर सिनवार, पीएम नेतन्याहू ने की पुष्टि  

 इस्राइल के हवाई हमले में मारा गया हमास का कमांडर सिनवार, पीएम नेतन्याहू ने की पुष्टि  
नई दिल्ली। विदेश से एक बड़ी खबर आ रही है। जिसके मुताबिक इस्राइल ने हमास के कमांडर और याह्या सिनवार के भाई मोहम्मद सिनवार को मार गिराया है। इस्राइल के  प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इसकी पुष्टि की है। संसद में इस बारे में जवाब देते हुए बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि 13 मई को इस्राइली सेना के हवाई हमले में हमास कमांडर मोहम्मद सिनवार मार दिया गया था। संसद में बोलते हुए नेतन्याहू ने युद्धग्रस्त क्षेत्र में इस्राइल द्वारा मारे गए हमास नेताओं की सूची में सिनवार को भी शामिल किया। बता दें कि इससे पहले, इस्राइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने कहा था कि जैसे संकेत मिल रहे हैं, उनसे लगता है कि मोहम्मद सिनवार व जकारिया सिनवार मारे जा चुके हैं।
इससे पहले 18 मई को कई मीडिया रिपोर्ट्स में सिनवार की मौत का दावा किया गया था। इनमें कहा गया था कि इस्राइली सेना की तरफ से किए गए यूरोपियन अस्पताल पर ताबड़तोड़ हवाई हमलों में हमास का स्वयंभू कमांडर मोहम्मद सिनवार मारा गया था। साथ ही इनमें यह भी कहा गया था कि उसका शव 10 अन्य सहयोगियों के साथ खान यूनिस की एक सुरंग से बरामद किया गया था। उसके अलावा, हमले में हमास की राफा ब्रिगेड के कमांडर मोहम्मद शबाना के भी मारे जाने की बात कही गई थी। मोहम्मद हमास नेता याह्या सिनवार का भाई था, जिसे इस्राइली सेना ने पिछले साल अक्तूबर में मार दिया था।