अमित आर्या बने दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक के नए कुलपति हरियाणा के राज्यपाल ने की नियुक्ति,

NIMMI THAKUR- पत्रकारिता और जनसंपर्क में लंबा अनुभव
रोहतक, हरियाणा — प्रसिद्ध पत्रकार, संचार विशेषज्ञ और हरियाणा सरकार में पूर्व मीडिया सलाहकार अमित आर्या को दादा लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी, रोहतक का नया कुलपति (Vice Chancellor) नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति हरियाणा के महामहिम राज्यपाल के आदेशानुसार की गई है।
अमित आर्या का नाम पत्रकारिता, जनसंपर्क और प्रशासनिक कार्यों में एक सम्मानजनक पहचान रखता है। दिल्ली के मीडिया जगत में वे एक प्रभावशाली हस्ती रहे हैं और लंबे समय तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देते रहे हैं। वे न केवल एक कुशल पत्रकार रहे हैं, बल्कि अनेक नवोदित पत्रकारों के मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत भी रहे हैं।
आर्या इससे पूर्व एक दशक तक हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के रूप में कार्यरत रहे। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में भी सलाहकार की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके अनुभव, नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक दृष्टिकोण को देखते हुए यह नियुक्ति शिक्षा जगत के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
उनकी नियुक्ति पर शिक्षा, मीडिया और प्रशासनिक जगत से जुड़े कई लोगों ने खुशी जताई है और उम्मीद की है कि वे विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में सफल रहेंगे।
नवीन दायित्व की बधाई
व्यक्तिगत रूप से अमित आर्या को अपना गुरु, मार्गदर्शक और बड़े भाई मानने वाले कई पत्रकार साथियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाइयाँ दी हैं और विश्वास जताया है कि वह इस नई भूमिका में भी उत्कृष्टता का परिचय देंगे।