उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश से तबाही, चकराता में पेड़ गिरने से दो की मौत
- उत्तराखण्ड राष्ट्रीय
Political Trust
- May 27, 2025
- 0
- 32
- 1 minute read

देहरादून। उत्तराखंड के कई जिलों में मूसलाधार बारिश से भारी तबाही मची है। बस्तियों में पानी घुस गया है। सड़कों पर मलबा फैला हुआ है। नई टिहरी में देर रात भारी बारिश ने तबाही मचाई है। हालत यह हो गए कि घरों के कमरों में मलबा चार पांच फीट तक भर गया।
नई टिहरी देर रात से भारी बारिश हो रही है। मोलधार में बरसाती पानी निकासी की नाली बंद होने के कारण पानी ओवर फ्लो होकर मलबे के साथ वाल्मीकि बस्ती में लोगों के घरों में घुस गया। उस समय लोग सो रहे थे। अचानक घरों में पानी घुसने बस्ती में अफरा तफरी मच गई।
हालत यह हो गए कि मलबा कमरों में चार पांच फीट तक भर गया। सबसे अधिक नुकसान बस्ती निवासी राजू, रमेश, शिवचरण, सुनील,बबलू और बालेश के घर को हुआ है। कमरों में पानी भरने से उनके कपड़े, राशन, बिस्तर और घरों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।
वहीं चकराता में बारिश के चलते झरने के साथ पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आने से पर्यटक समेत दो की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के गदेरे से भारी मलबा सड़क पर फैल गया। स्कूल बस सहित अन्य सभी छोटे बड़े वाहन मोलधार होते हुए पहुंचे।
हालत यह हो गए कि मलबा कमरों में चार पांच फीट तक भर गया। सबसे अधिक नुकसान बस्ती निवासी राजू, रमेश, शिवचरण, सुनील,बबलू और बालेश के घर को हुआ है। कमरों में पानी भरने से उनके कपड़े, राशन, बिस्तर और घरों में रखा सारा सामान नष्ट हो गया।
वहीं चकराता में बारिश के चलते झरने के साथ पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आने से पर्यटक समेत दो की मौत हो गई है और चार लोग घायल हो गए हैं। निर्माणाधीन केंद्रीय विद्यालय और आंचल डेयरी के गदेरे से भारी मलबा सड़क पर फैल गया। स्कूल बस सहित अन्य सभी छोटे बड़े वाहन मोलधार होते हुए पहुंचे।
Tags: UTTRAKHAND#RAIN