माल परिवहन के क्षेत्र में भारतीय रेलवे का नया युग: प्रधानमंत्री मोदी ने दाहोद में 9,000 हॉर्सपावर इंजन निर्माण केंद्र का किया लोकार्पण

Political trust-
दिल्ली/दाहोद, 26 मई 2025 – भारतीय रेल ने मालवाहन क्षेत्र में ऐतिहासिक छलांग लगाते हुए एक नए युग की शुरुआत की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गुजरात के दाहोद स्थित रोलिंग स्टॉक वर्कशॉप में 9,000 हॉर्सपावर क्षमता वाले इलेक्ट्रिक मालवाहक इंजनों के निर्माण केंद्र का लोकार्पण किया। यह केंद्र “मेक इन इंडिया” और “मेक फॉर द वर्ल्ड” दृष्टिकोण को सशक्त बनाता है।
इस अत्याधुनिक सुविधा में 1,200 हाई-पावर इंजन बनाए जाएंगे, जो 4,500 से 5,000 टन तक के भारी माल को तीव्र चढ़ाई पर भी आसानी से ले जाने में सक्षम होंगे। एकीकृत उच्च-शक्ति समाधान प्रदान करने वाले ये इंजन न केवल भारतीय रेल को अधिक प्रतिस्पर्धी बनाएंगे, बल्कि समय, ऊर्जा और संसाधनों की बचत भी सुनिश्चित करेंगे।
प्रधानमंत्री द्वारा 2022 में इस परियोजना की नींव रखी गई थी, और अब यह केंद्र ब्रॉड गेज के साथ-साथ निर्यात हेतु स्टैंडर्ड गेज इंजन के निर्माण में भी सक्षम है। निर्माण में प्रयुक्त 89% पुर्जे भारत में निर्मित हैं, जिससे यह संपूर्णतः आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम है।
दाहोद का यह निर्माण केंद्र हरित ऊर्जा से संचालित होता है और इसमें पुनर्योज्य ब्रेकिंग प्रणाली, ‘कवच’ सुरक्षा तकनीक, वातानुकूलित केबिन, कम शोर और कंपन, 360 डिग्री निगरानी कैमरे जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं शामिल हैं। साथ ही, स्थानीय युवाओं को रोजगार और प्रशिक्षण प्रदान कर यह केंद्र क्षेत्रीय विकास को भी गति दे रहा है।
यह पहल भारतीय रेलवे को न केवल तकनीकी दृष्टि से सशक्त बनाएगी, बल्कि वैश्विक लॉजिस्टिक्स जगत में भारत की भागीदारी को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी।