अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की एप्पल को चेतावनी, भारत में एप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग से बौखलाए डोनाल्ड वाशिंगटन।

 अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की एप्पल को चेतावनी, भारत में एप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग से बौखलाए डोनाल्ड वाशिंगटन।
 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत में एप्पल आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग से बौखलाए हुए हैं। पहले भी उन्होंने एप्पल को इसके लिए चेतावनी दी थी, अब उन्होंने खुली धमकी दे दी है। ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने भारत में आईफोन बनाया तो उन्हें टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप ने एप्पल के सीईओ टिम कुक को चेतावनी देते हुए कहा कि उन्हें अमेरिका में बिकने वाले आईफोन अमेरिका में ही बनाना चाहिए। उन्होंने एप्पल पर टैरिफ बम फोड़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने भारत या किसी अन्य देश में आईफोन बनाए तो उन्हें कम से कम 25 फीसदी टैरिफ का सामना करना होगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग पर नाराजगी जताते हुए ट्रुथ सोशल पर पोस्ट लिखकर ये धमकी दे दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि मैंने पहले भी एप्पल के टिम कुक को इस बारे में समझाया था। उन्होंने लिखा कि अमेरिका में बनने वाला आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग भी अमेरिकी में ही होगी न कि भारत या किसी अन्य देश में। यदि ऐसा नहीं होता है तो एप्पल को अमेरिका में कम से कम 25 फीसदी टैरिफ देना होगा।
5 में से एक आईफोन मेड इन इंडिया
ये पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने टैरिफ की बदौलत किसी देश या कंपनियों का नहीं डराया हो। उन्होंने इससे पहले भी एप्पल को भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग बंद करने के लिए कहा था, लेकिन कंपनी की ओर से इसे बहुत गंभीरता से नहीं लिया गया। बता दें कि एप्पल  (Apple) हर पांच में से एक आईफोन भारत में असेंबल करता है। यानी कंपनी अपने कुल आईफोन (IPhone) प्रोडक्शन का लगभग 20% भारत में तैयार करती है। भारत में अपनी उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए कंपनी लगातार निवेश कर रही है। इसे 20 फीसदी से बढ़ाकर 60% तक पहुंचाने की कोशश की जा रही है। बता दें कि ए्पल का मुख्य मैन्युफैक्चरिंग बेस चीन में है, लेकिन टैरिफ अनिश्चितता बढ़ने के बाद वहां से अपना विनिर्माण भारत समेत अन्य देशों में लाने की योजना बना रही है।