तेज तूफान में घिरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, मौत सामने देख डरे यात्री

 तेज तूफान में घिरा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान, मौत सामने देख डरे यात्री
नई दिल्ली। एक घंटे हवा में अटका रहा विमान, लगे झटके, डराती रही बादलों की गरज, यात्री ने बताया आंखों देखा हाल
दिल्ली-एनसीआर में अचानक बिगड़े मौसम के कारण हवाई सेवा प्रभावित हुई। भुवनेश्वर से दिल्ली आ रही एक फ्लाइट करीब एक घंटे तक हवा में ही अटकी रही। विमान को बार-बार झटके लगे तो यात्रियों की धड़कनें बढ़ गईं।
‘हम हवा में थे, बारिश और तेज हवाओं के थपेड़ों से हमारा विमान बार-बार झटके खा रहा था। विंडशील्ड खोलकर बाहर देखा तो बादलों की गरज के बीच बिजली कड़क रही थी। उस एक घंटे तक बस भगवान से यही प्रार्थना थी कि हमें सुरक्षित जमीन पर पहुंचा दो।’ भुवनेश्वर से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में यात्रा कर रहे एक यात्री ने कुछ इन्हीं शब्दों में दहशत भरी दास्तां बयां की। विमान के अन्य यात्रियों के चेहरे पर भी कुछ ऐसा ही खौफ दिखा।
दिल्ली से भुवनेश्वर आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में सफर कर रहे यात्री अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि उनके विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर नौ बजे उतरना था। विमान ने दिल्ली के हवाई क्षेत्र में जैसे ही प्रवेश किया तो पायलट ने लैंडिंग के लिए तैयार रहने की उद्घोषणा की। उन्होंने बताया कि यात्रियों ने सीट बेल्ट बांधना शुरू किया ही था कि अचानक विमान को तेज झटके लगने लगे। विमान कभी एक ओर झुकता को कभी दूसरी ओर झटके लेता। इस बीच पायलट ने फिर उद्घोषणा की कि मौसम खराब है और हमें अभी लैंडिंग करने की अनुमति नहीं मिली है। यात्री धैर्य बनाए रखें। इसके बाद सारे यात्री दहशत में आ गए।