नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में गिरावट के रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL), एचडीएफ़सी और आईसीआईसीआई बैंक जैसे भारी भरकम वजन वाले शेयरों में गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 270 अंक से ज्यादा की गिरावट लेकर 81,323 पर ओपन हुआ। सुबह 9:35 बजे यह 823.77 अंक या 1.01% की गिरावट लेकर 80,772.86 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की 3 कंपनियों को छोड़ सभी के शेयर लाल निशान में थे।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी गिरावट के साथ 24,733.95 अंक पर ओपन हुआ। बाद में इसमें गिरावट बढ़ गई और सुबह 9:35 बजे यह 270.55 अंक या 1.09 फीसदी गिरकर 24,542.90 पर था।
इस बीच, कमजोर वैश्विक संकेत, विदेशी निवेशकों (FIIs) का रुख, मई के मेन्युफेक्चरिंग और सर्विस पीएमआई डेटा समेत कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजे प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 50 के मूड को प्रभावित कर सकते हैं।