अमेरिका के टेक्सास में भारतीय की हत्या की, बस में यात्रा के दौरान वारदात

 अमेरिका के टेक्सास में भारतीय की हत्या की, बस में यात्रा के दौरान वारदात

नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में एक दर्दनाक घटना में भारतीय युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने वाला हत्यारा भी भारतीय ही है। जिसने  सार्वजनिक बस में सवार दूसरे भारतीय अक्षय गुप्ता (30) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। ऑस्टिन पुलिस विभाग (एपीडी) के अनुसार, हत्या की घटना 14 मई की शाम को बस में यात्रा के दौरान हुई। चाकू हमले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने गुप्ता को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया। उन्हें अस्पताल पहुंचाने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी दीपक कंडेल (31) ने बिना किसी उकसावे के अक्षय गुप्ता की गर्दन में छुरा घोंप दिया। कंडेल ने हमले के बाद शांति से बस से उतरकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कंडेल ने पुलिस को बताया कि उसने गुप्ता को इसलिए मारा क्योंकि वह उसके चाचा जैसा दिखता था। उस पर प्रथम दर्जे की हत्या का आरोप लगाया गया है।