अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर से ग्रसित, हड्डियों तक फैला संक्रमण

 अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन प्रोस्टेट कैंसर से ग्रसित, हड्डियों तक फैला संक्रमण
वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रोस्टेट कैंसर से ग्रसित पाए गए हैं। रविवार को उनके ऑफिस की तरफ से यह बयान जारी किया गया। खबरों के मुताबिक, हाल ही में हुई रूटीन मेडिकल चेकअप के दौरान उनके प्रोस्टेट में एक छोटा नोड्यूल पाया गया। इसके बाद डॉक्टर्स ने अगली जांचें कीं, जिसमें कैंसर की पुष्टि हो गई। बाइडेन को यूरीन से जुड़ी कुछ दिक्कतें हो रही थीं, जिस कारण वे डॉक्टरों से मिलने गए थे। शुक्रवार को जांच में पता चला कि प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाएं हड्डियों तक फैल चुकी हैं, जो इसे अधिक आक्रामक बनाता है। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि यह हॉर्मोन-सेंसिटिव कैंसर है, जिससे इसका इलाज मुमकिन है।
बाइडेन की ग्लीसन स्कोर नौ बताई गई है, जो कैंसर की गंभीरता को दर्शाता है। (ग्लीसन स्कोर 1 से 10 तक होता है, और स्कोर जितना ज्यादा हो, कैंसर उतना अत्यधिक खतरनाक माना जाता है।) बाइडेन और उनका परिवार फिलहाल डॉक्टरों से इलाज के विकल्पों पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहले ही खबर दी थी कि बाइडेन ने फिलाडेल्फिया के हॉस्पिटल में जांच करवाई थी।
उनके ऑफिस ने बयान में कहा, “ये कैंसर आक्रामक ज़रूर है, लेकिन इसके इलाज की अच्छी संभावनाएं हैं। राष्ट्रपति का इलाज जल्द ही शुरू किया जाएगा।”