वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने रविवार को 11वें पंचेन लामा की रिहाई की मांग की है। पंचेन लामा, जिनका असली नाम गेधुन चोइकी नईमा है। उन्हें चीन की सरकार द्वारा उस समय अगवा कर लिया गया था, जब वे महज छह साल के थे। 17 मई 1995 को जब दलाई लामा ने छह साल के गेधुन चोइकी नईमा को 11वां पंचेन लामा घोषित किया तो उसके तीन दिन बाद चीन की सरकार ने पंचेन लामा और उनके परिवार को अगवा कर लिया और नए पंचेन लामा के नाम का एलान कर दिया। चीन की इस कोशिश को तिब्बत के लोगों पर आध्यात्मिक रूप से भी नियंत्रण करने के तौर पर देखा गया। करीब 30 साल बीत जाने के बाद भी अब तक 11वें पंचेन लामा और उनके माता-पिता का कुछ पता नहीं चल सका है।