पाकिस्तान की करतूत उजागर करने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदेश देने विदेश जाएंगे शशि थरूर सहित 51 सांसद

 पाकिस्तान की करतूत उजागर करने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदेश देने विदेश जाएंगे शशि थरूर सहित 51 सांसद
नई दिल्ली। पाकिस्तानी करतूत पहलगाम आतंकी हमले और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ अपने ‘जीरो टॉलरेंस’ के संदेश को वैश्विक पटल पर मजबूती से रखने के लिए इस महीने के अंत में सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को प्रमुख साझेदार देशों में भेजेगी। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने अब सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसदों और उनमें शामिल अन्य लोगों की सूची जारी की है। इस सूची में कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी शामिल हैं। जो कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का संदेश देने विदेश जाएगे। किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
 आतंकवाद से निपटने के भारत के संकल्प को लोगों तक पहुंचाने और पाकिस्तान के नापाक चेहरे को उजागर करने के लिए पीएम मोदी दुनियाभर में सात प्रतिनिधिमंडल भेज रहा है। इन प्रतिनिधिमंडलों में 51 राजनीतिक नेता, सांसद और पूर्व मंत्री शामिल होंगे।
इनमें बैजयंत पांडा (भाजपा), रविशंकर प्रसाद (भाजपा), संजय कुमार झा (जदयू), श्रीकांत शिंदे (शिवसेना), शशि थरूर (कांग्रेस), कनिमोझी (डीएमके) और सुप्रिया सुले (एनसीपी-एसपी) के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल कुल 32 देशों और बेल्जियम के ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के मुख्यालय का दौरा करेंगे।