आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो दहशतगर्त मुंबई के हवाई अड्डे से एनआईए ने किए गिरफ्तार

पुणे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक बड़े ऑपरेशन में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। ये दोनों आरोपी 2023 में पुणे में आईईडी(इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) के निर्माण और परीक्षण से जुड़े एक मामले में वांछित थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान के रूप में हुई है। दोनों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-2 से उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वे इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटने की कोशिश कर रहे थे। इमिग्रेशन अधिकारियों ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों को हिरासत में लिया, जिसके बाद एनआईए की टीम ने उन्हें आधिकारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया। एनआईए के मुताबिक, दोनों आरोपी करीब दो वर्षों से फरार थे और उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट भी जारी था। जांच एजेंसी ने पहले ही इनकी गिरफ्तारी पर 3-3 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी पुणे के कोंढवा इलाके में एक किराए के मकान में आईईडी इकठ्ठा करने और परीक्षण की गतिविधियों में शामिल थे। इस साजिश में शामिल आठ अन्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी के खिलाफ आतंकी गतिविधियों और आपराधिक साजिश के तहत मामला दर्ज किया गया है। पहले से गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन, काजी जुल्फिकार अली, बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम हैं। एनआईए का कहना है कि इस मॉड्यूल का मकसद देश में आतंकी हमलों की साजिश रचना था। एजेंसी इस पूरे नेटवर्क के पीछे की साजिश और विदेशी कनेक्शन की जांच में जुटी हुई है।