पहलगाम हमले के आरोपियों के पोस्टर जारी, सूचना देने वालों को 20 लाख का इनाम
- जम्मू कश्मीर दिल्ली राजनीति राष्ट्रीय
Political Trust
- May 13, 2025
- 0
- 124
- 1 minute read

जम्मू। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की हत्या करने वाले आतंकियों के पोस्टर जारी किए गए हैं। शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। आतंकियों की सूचना देने वाले को 20 लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। इसी के साथ पुलिस की तरफ से कहा गया है कि पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आरोपियों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमला मामले में 25 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलवामा और बिजबेहरा(अनंतनाग) में दो आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा जिले के त्राल में आसिफ शेख और बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घरों को विस्फोट करके जमींदोज किया गया था। इन आतंकियों पर 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए हमले में शामिल होने का संदेह है। अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है। वह कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था। पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था। इसके अलावा, पुलवामा निवासी आसिफ शेख पर इस हमले में शामिल होने का संदेह है। पुलिस ने ठोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे, जिनके पहलगाम हमले में शामिल होने की बात कही जा रही है।