जालंधर के एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी ने वीर जवानों से की खास बातचीत

 जालंधर के एयरबेस पहुंचे पीएम मोदी ने वीर जवानों से की खास बातचीत
जालंधर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब पहुंचे है। यहां पीएम मोदी ने आदमपुर एयरबेस का दौरा किया है। वहीं, पीएम के आगमन पर वीर जवानों में खुशी के लहर है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर बहादुरों के साथ खास बातचीत की है। इस दौरान पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस में काफी देर तक रूके।
आज सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। उन्होंने वायु सेना के बहादुर जवानों से बातचीत भी की। इस दौरान वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में जानकारी दी। दौरे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में आई हैं। इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?
सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी वायु सेना के विमान से जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सशस्त्र बलों के जवानों ने ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। इस दौरे एक बात और साफ हो गई कि अगर प्रधानमंत्री मोदी का विमान इस एयरबेस पर उतर सकता है तो इसे खरोंच तक नहीं आई है। इस दौरे ने पाकिस्तान के नापाक चेहरे और झूठ की दुकान को दुनिया के सामने ला दिया है।
आदमपुर पहुंचकर पीएम मोदी के पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को भी तहस नहस कर दिया है। दरअसल, पाकिस्तान ने फर्जी दावा किया था कि उसने भारत के सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचाया। इसे लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा था कि सिरसा और आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाने के पाकिस्तानी दावे पूरी तरह से गलत हैं। प्रेस ब्रीफिंग के दौरान इन एयरबेस की तस्वीरें भी दिखाई गईं थीं, जिनमें दिखाया गया कि वहां सबकुछ सामान्य है। ऐसे में पीएम मोदी के आदमपुर दौरे ने पाकिस्तान के झूठ की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी है।