मौसम ने ली करवट, यूपी के जिलों में तेज हवा के साथ बूंदा बांदी
- दिल्ली
Political Trust
- May 9, 2025
- 0
- 234
- 1 minute read

नई दिल्ली। आज शुक्रवार की सुबह मौसम ने एकदम से करवट ली है और यूपी के पूर्वी व पश्चिमी दोनों संभागों के लगभग20 जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ बूंदाबांदी देखने को मिली। बूंदाबांदी के दौरान प्रयागराज, वाराणसी जैसे शहरों में लगभग 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चली।
दिन चढ़ने के साथ ही प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर तेज धूप खिली और तापमान बढ़ने के साथ ही उमस भरी गर्मी महसूस की गई। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी, तराई और दक्षिणी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
राजधानी लखनऊ में तड़के ही तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई और सुबह का मौसम सुहाना हो गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से कई जिलों में तेज हवाएं और बूंदाबांदी देखने को मिली।
आज शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी, तराई और दक्षिणी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है।
राजधानी लखनऊ में तड़के ही तेज हवाओं के साथ आसमान में काले बादल छा गए। कुछ ही देर में बूंदाबांदी शुरू हो गई और सुबह का मौसम सुहाना हो गया। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में विक्षोभ के असर से कई जिलों में तेज हवाएं और बूंदाबांदी देखने को मिली।
आज शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी, तराई और दक्षिणी इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। इसके बाद अगले 4 से 5 दिनों में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की उछाल आने की संभावना है।
Tags: #WEATHER#RAIN#DELHI#NCR