अतिक्रमण से त्रस्त दरीबा के लोग पहुंचे मुख्य मंत्री के द्वार

 अतिक्रमण से त्रस्त दरीबा के लोग पहुंचे मुख्य मंत्री के द्वार

नई दिल्ली 7 मई : चांदनी चौक एवं पुरानी दिल्ली के लगभग सभी बाजार सड़कों पर अतिक्रमण से त्रस्त हैं।

लोग लिख लिख कर तक शिकायत कर रहे हैं, अधिकारियों से मिल रहे हैं पर कहीं कोई सुनवाई नही हो रही।

इसी के चलते आज दरीबा, चांदनी चौक के श्री महेश चन्द्र शर्मा के साथ एक प्रतिनिधिमंडल दरीबा बाजार में अतिक्रमण की शिकायत लेकर मुख्य मंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता से मिलने उनके निवास पर आज संबह पहुंचा है।

प्रतिनिधिमंडल के अनुसार दरीबा में खाने पीने के सामान की रेहड़ी वालों का आतंक इतना बढ़ गया है की आंतरिक गलियों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। दरीबा जौहरी बाजार है और रेहडियों के चलते सारा दिन ट्रैफिक जाम रहता है सुरक्षा को खतरा है।

श्री महेश चन्द्र शर्मा के अनुसार कूंचा लटटू शाह या कटरा मशरू सबके बाहर रेहड़ी लगी हैं और आप स्कूटर पर तो क्या पैदल भी बाहर नही निकल सकते।

दिल्ली नगर निगम शहरी क्षेत्र की उपायुक्त श्रीमती वंदना राव को अनेक शिकायते दीं पर उनके कान पर जूं नही रेंगती जिससे परेशान लोग आज मुख्य मंत्री की अदालत तक पहुंचे हैं।