ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी, बीएसई सेसेक्स 160 अंक उछला

 ऑपरेशन सिंदूर के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी, बीएसई सेसेक्स 160 अंक उछला
नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बीच आज यानी सात मई बुधवार की सुबह भारतीय शेयर बाजार के प्री ओपनिंग में तेज गिरावट देखने को मिली। सुबह के प्री-ओपनिंग से ही मार्केट में कमजोरी दिख रही थी, और जैसे ही ट्रेडिंग शुरू हुई बाजार ने रिकवरी मोड पकड़ लिया और सेंसेक्स हरे निशान में वापस लौट आया। सुबह 9.34 बजे BSE Sensex करीब 160 अंक उछलकर 80,841.69 पर आ गया। निफ़्टी भी 24,443.00 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए जाने के बाद बुधवार को भारतीय इक्विटी बाजारों में हालांकि प्री मार्केट में घबराहट दिख रही थी, लेकिन जैसे ही बाज़ार खुला, गैप डाउन ओपनिंग की पूरी रिकवरी हुई और बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी पॉज़िटिव हो गए। निफ्टी ने ओपन होते ही पहले पांच मिनट में 24,387 का हाई लेवल देख लिया।
निफ़्टी के टॉप गेनर्स स्टॉक की बात करें तो टाटा मोटर्स में बड़ी तेज़ी देखी जा रही है और स्टॉक 4% की तेज़ी में है। बीईएल 2.5% की तेज़ी में है, जबकि जियो फाइनेंस, पावर ग्रिड, अडानी एंटरप्राइजेज जैसे स्टॉक भी बढ़त में दिख रहे हैं। निफ्टी 50 के टॉप लूज़र्स देखें तो एचसीएल टेक, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टाइटन कंपनी और टीसीएस जैसे काउंटर दिखाई दे रहे थे।
पीएसयू बैंक और डिफेंस सेक्टर के स्टॉक में बाइंग देखी जा रही है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर के स्टॉक फिर से फोकस में हैं और उनमें बाइंग आ रही है। आटो सेक्टर और एनर्जी सेक्टर के स्टॉक में भी बायर्स दिलचस्पी ले रहे हैं।
एशियाई बाजारों में, जापान का निक्केई मामूली गिरावट के साथ 36,800 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी में 0.29% की तेजी है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 109 अंक (0.48%) चढ़कर 22,772.62 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चीन के शंघाई कंपोजिट में 18 अंक (0.53%) की तेजी है। 6 मई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.95% गिरकर 40,829 पर, नैस्डेक कंपोजिट 0.87% गिरकर 17,689 पर और S&P 500 इंडेक्स 0.77% गिरकर बंद हुआ।