क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मांगी एक करोड़ की फिरौती, नहीं देने पर हत्या की धमकी
- उत्तर प्रदेश
Political Trust
- May 5, 2025
- 0
- 28
- 1 minute read

अमरोहा। भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी से ईमेल के जरिए एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा पुलिस को सूचना दी है।
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ईमेल कर हत्या की धमकी दी है। आरोपी ने एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। रुपये नहीं देने पर हत्या की धमकी दी है। मामला सामने आने के बाद से क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनका परिजन दहशत में हैं। शमी फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खेलने में व्यस्त हैं और हैदराबाद में मौजूद हैं।
ईमेल सबसे पहले शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने देखा। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अमरोहा के एसपी को दी। इसके बाद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हसीब के मुताबिक, शमी को पहला ई-मेल चार मई की शाम, दूसरा मेल पांच मई (सोमवार) सुबह भेजा गया था।
शिकायत मिलने के बाद अमरोहा के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ईमेल भेजने वाला व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला है। फिलहाल उसका नाम प्रभाकर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।
ईमेल सबसे पहले शमी के बड़े भाई मोहम्मद हसीब ने देखा। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी अमरोहा के एसपी को दी। इसके बाद तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हसीब के मुताबिक, शमी को पहला ई-मेल चार मई की शाम, दूसरा मेल पांच मई (सोमवार) सुबह भेजा गया था।
शिकायत मिलने के बाद अमरोहा के साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि ईमेल भेजने वाला व्यक्ति कर्नाटक का रहने वाला है। फिलहाल उसका नाम प्रभाकर बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि मुख्य आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।