जानकी नवमी पर वैदेही फाउंडेशन द्वारा भव्य जानकी प्राकट्योत्सव समारोह का आयोजन

 जानकी नवमी पर वैदेही फाउंडेशन द्वारा भव्य जानकी प्राकट्योत्सव समारोह का आयोजन

POLITICAL TRUST MAGAZINE- राजधानी नई दिल्ली में जानकी नवमी के पावन अवसर पर वैदेही फाउंडेशन द्वारा जानकी प्राकट्योत्सव समारोह का दसवाँ भव्य आयोजन राजेंद्र भवन सभागार में संपन्न हुआ।

पिछले तीन दशकों से दिल्ली में सक्रिय वैदेही फाउंडेशन के संस्थापक अमरनाथ झा ने सीता नवमी पर आयोजित पिछले दस वर्षों की गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने उत्तर बिहार स्थित भारत-नेपाल सीमा के समीप माँ सीता के नाम पर एक अंतरराष्ट्रीय महिला विश्वविद्यालय स्थापित करने के संकल्प को साझा किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने अत्यंत सराहा। साथ ही, सीतामढ़ी को ग्लोबल टूरिस्ट स्पॉट और रामायण सर्किट के रूप में विकसित करने की सरकारी योजनाओं की भी सराहना की गई।

समारोह की शुरुआत चेतना समिति, पटना की अध्यक्षा निशा मदन झा, सुलभ इंटरनेशनल की समूह प्रमुख नित्या पाठक एवं आभा कुमार, प्रख्यात लेखिका आशा प्रभात, छत्तीसगढ़ से पधारे पंकज कुमार झा और श्रीमती कुमकुम झा द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सीता के चित्र पर पुष्प अर्पण से हुई।

वक्ताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए मिथिला की बेटी सीता के सम्मान में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्मारकों की स्थापना पर बल दिया।

कार्यक्रम में सीतामढ़ी से आए मैथिली गायक धनिक लाल मंडल एवं दल ने सीता सोहर और मैथिली शास्त्रीय संगीत की सुमधुर प्रस्तुति दी। संचालन डॉ. आभा झा द्वारा कुशलता से किया गया।

समारोह के अंत में अतिथियों ने पारंपरिक मिथिला व्यंजनों का आनंद लिया।