धूमधाम से मनाया जाएगा माँ जानकी नवमी महोत्सव

 धूमधाम से मनाया जाएगा माँ जानकी नवमी महोत्सव

Nimmi Thakur

झाँकियों ,सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और दीपोत्सव से जगमगाएगी मिथिला

मधुबनी/पटना, 5 मई 2025 — माँ जानकी नवमी के पावन अवसर पर माँ जानकी मिथिला पुनर्जागरण समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हर वर्ष की भांति इस बार भी माँ जानकी सेना की ओर से जन्मोत्सव पर खेल, नृत्य और संगीत प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनमोहक झाँकियों का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य संरक्षक मृत्युंजय झा ने जानकारी दी कि भव्य शोभा यात्रा मिथिला के विभिन्न क्षेत्रों से माँ जानकी, लव-कुश, और बजरंगबली की सजीव झाँकियों के साथ प्रारंभ होगी और विवाह भवन, नगर निगम मधुबनी पहुँचेगी, जहाँ पूजन-अर्चन एवं आरती का आयोजन किया जाएगा।

महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कई मंत्रियों जैसे श्री संजय सरावगी (राजस्व एवं भूमि सुधार), श्री जीवेश मिश्रा (नगर विकास), श्री सुरेंद्र मेहता (खेल), श्री हरि मांझी (पिछड़ा वर्ग), और श्री अरुण शंकर प्रसाद (सचेतक, विधान परिषद) द्वारा किया जाएगा।

इस आयोजन में ‘स्मृति फाउंडेशन’ की टीम जे. पी. पाठक के नेतृत्व में माँ जानकी के जन्म की झाँकी प्रस्तुत करेगी, साथ ही मिथिला की सांस्कृतिक विरासत को उजागर करते हुए पारंपरिक लोकनृत्य, गीत, और नाट्य प्रस्तुतियाँ होंगी।

प्रतिष्ठित कलाकार प्रवीण मिश्र की टीम द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएँगी। विभिन्न मंदिरों और स्थानों से झाँकियाँ निकलकर विवाह भवन तक पहुँचेंगी, जिनमें प्रमुख रूप से हनुमान मंदिर सिसुआरी, गौशाला रोड, चकदह, रामपट्टी, रांटी, विद्यापति नगर आदि स्थानों की झाँकियाँ शामिल रहेंगी।

इस मौके पर कलाकारों को सम्मानित भी किया जाएगा, और आयोजन के अंत में सभी नागरिकों से अपील की गई है कि वे शाम 5 बजे अपने घरों पर पाँच दीपक जलाकर माँ जानकी का पूजन करें। आयोजन समिति द्वारा मोमबत्तियाँ वितरित की जाएँगी ताकि लोगों में उत्साह और जागरूकता बढ़े।

आप सब सादर आमंत्रित हैं