हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी,अगली सुनवाई 8 मई को

 हेराल्ड केस मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी,अगली सुनवाई 8 मई को
नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी की है। मामले की दूसरी सुनवाई आज राऊज एवेन्यू कोर्ट दिल्ली में हुई। इससे पहले 25 अप्रैल को कोर्ट ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी को नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया था। अदालत ने ईडी से और अधिक प्रासंगिक दस्तावेज लाने और खामियों को दूर करने को कहा था। अब इस मामले में अगली सुनवाई 8 मई को होगी।
दरअसल, जिस मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी को कोर्ट में हाजिर होने का नोटिस मिला है, वह नेशनल हेराल्ड अखबार और उसकी मूल कंपनी एजेएल यानी असोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड से जुड़े वित्तीय अनियमितताओं पर है। इसमें राहुल गांधी और सोनिया गांधी को आरोपी बनाया गया है। इससे पहले राउस एवेन्यू कोर्ट ने 25 अप्रैल 2025 को ED की चार्जशीट पर सुनवाई की थी, मगर दस्तावेजों की कमी के कारण नोटिस जारी नहीं किया था।
ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड केस में 9 अप्रैल 2025 को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 4 के तहत चार्जशीट दायर की थी। इसमें सोनिया गांधी को आरोपी नंबर एक और राहुल गांधी को आरोपी नंबर दो बनाया गया है।  अन्य आरोपियों में कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा और सुमन दूबे हैं। कोर्ट ने ED से और दस्तावेज जमा करने को कहा था। इसके बाद यह नोटिस जारी हुआ